menu-icon
India Daily

Annapoorani Movie:आधा श्लोक बता किया प्रभु श्रीराम का अपमान, एक्ट्रेस नयनतारा समेत मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स पर एफआईआर

Annapoorani Movie:नयनतारा और जय की फिल्म 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड'  अभी हाल में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इस फिल्म में आधा श्लोक दिखाकर प्रभु श्रीराम का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. इसके चलते फिल्म के मेकर्स और डॉयरेक्टर्स व एक्ट्रेस नयनतारा के साथ पूरी स्टार कास्ट पर मुंबई और जबलपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
nayantara

हाइलाइट्स

  • प्रभु श्रीराम ने कभी नहीं खाया मांस
  • कंद-मूल खाकर काटा है वनवास

Annapoorani Movie: अभी हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म  अन्नपूर्णानी 'द गॉडेस ऑफ फूड' विवादों को घेरे में आ गई है. फिल्म के मेकर्स , डॉयरेक्टर्स और एक्ट्रेस नयनतारा समेत पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ पहले मुंबई और अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

इस फिल्म में पठान से बालीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है. मुंबई में शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक बयान शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की है. जिसमें कहा गया है कि फिल्म 'लव जिहाद' को बढ़ावा देती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि अन्नपूर्णानी 'द गॉडेस ऑफ फूड' ने हिंदूओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. 

वहीं, मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिंदूवादी संगठन ने नयनतारा समेत पूरी  अन्नपूर्णानी 'द गॉडेस ऑफ फूड' मूवी की कास्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिसमें प्रभु श्रीराम का अपमान किया गया है. इसके साथ ही इसमें लव जिहाद को भी दिखाने का आरोप लगाया गया है.

नयनतारा ने किया है शेफ का रोल

इस फिल्म में नयनतारा एक शेफ की भूमिका निभा रही हैं. जो अपनी मां की वार्निंग के बाद भी रियालिटी शो 'इंडियाज बेस्ट शेफ' में भाग लेती हैं. यह फिल्म जतिन सेठी और आर रवींद्रन द्वारा बनाई गई है. इसमें जय, सत्यराज, रेडिन किंग्सले, सुरेश चक्रवर्ती, रेणुका और केएस रविकुमार भी हैं. इसका संगीत थमनएस ने तैयार किया है. 

दिखाया गया है आधा श्लोक

इस फिल्म में अभिनेत्री नयनतारा और एक्टर जय संपत के बीच एक सीन है. उस सीन में जय संपत सीढ़िया चढ़ते हुए नयनतारा को वाल्मीकि रामायण का एक श्लोक सुनाते हैं. वो कहते हैं कि 

'तौ तत्र हत्वा चतुरो महामृगान
आदाय मेध्यं त्वरितं बुभुक्षितौ'

इसमें जय एक्ट्रेस नयनतारा से कहते हैं कि 'वाल्मीकि ने रामायण में कहा है कि जब वनवास में भूख लगी थी तब प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण व सीता माता ने जानवरों को मारकर पकाकर खाया था. रामायण में भी लिखा है कि उन्होंने नॉनवेज खाया था. राजी तो विष्णु के ही अवतार है न'

ramayana
Ramayana

तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है श्लोक

अगर कोई फिल्म के इस सीन को देखेगा तो उसको यह ही लगेगा कि सच में प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण व सीता माता वनवास के दौरान मांसाहार करते होंगे, लेकिन यह सरासर गलत है. 

गीताप्रेस गोरखपुर से प्रकाशित श्रीमद्वाल्मीकिय रामायण के प्रथम खंड के अयोध्याकांड के बावनवें सर्ग का आखिर श्लोक यानी श्लोक संख्या 102 में लिखा है कि 

तौ तत्र हत्वा चतुरो महामृगान्
वराहमृश्यं पृषतं महारुरुम्।
आदाय मेध्यं त्वरिंत बुभुक्षितौ
वासाय काले ययतुर्वनस्पतिम्।।

अर्थ- रामायण में इस श्लोक के अनुवाद में लिखा है कि 'वहां उन दोनों भाइयों ने मृगया-विनोद के लिए वराह, ऋष्य और महारुरु इन चार महामृगों पर बाणों से प्रहार किया. तत्पश्चात जब उन्हें भूख लगी तब पवित्र कंद-मूल आदि लेकर सायंकाल के समय ठहरने के लिए (वे सीताजी के साथ ) एक वृक्ष के नीचे चले गए.'

इसका अर्थ यह है कि वाल्मीकि रामायण के श्लोक में लिखा है कि भगवान श्रीराम ने मृग यानी हिरण पर बाण तो चलाया, लेकिन उन्होंने मांस नहीं खाया. खाने के लिए प्रभु ने लक्ष्मण और माता सीता के साथ कंद-मूल का ही सेवन किया. 

धार्मिक भावनाएं हुईं आहत 

सिनेमा वालों ने श्लोक की पहली लाइन तो बोली है, जिसमें चार हिरणों के मारने का जिक्र है. इसके बाद फिर तीसरी लाइन जिसमें भूख लगने की बात है. वहीं, इन्होंने दूसरी लाइन जिसमें हिरणों के नाम और चौथी लाइन जिसमें कंद-मूल खाने का जिक्र है, इसको फिल्म से गायब कर दिया है. 

इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म की स्टार कास्ट पर एफआईआर हुई है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.