FIR Against Anurag Kashyap: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं. ब्राह्मण समुदाय को लेकर टिप्पणी के कारण कश्यप के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज किया गया है. यह शिकायत अनूप शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई है.
अनुराग ने शुक्रवार 18 अप्रैल को एक यूजर को जवाब देते हुए ये टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये इसपर जवाब भी दिया था. शिकायत में कहा गया है कि कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
क्या था विवाद?
बता दें कि बीते दिन एक इंस्टाग्राम यूजर ने अनुराग कश्यप पोस्ट पर मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती है उतना तुम्हारी वह सुलगाएंगे', तिलमिलाए अनुराग कश्यप ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?'.
आपको बता दें, अपने कमेंट के बाद कश्यप ने शुक्रवार शाम को इंस्टाग्राम पर जवाब भी दिया था. इंस्टाग्राम पोस्ट में कश्यप ने लिखा था कि, 'मैं माफी चाहूंगा कि मेरे पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया, जिससे नफरत फैल गई. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कोई भी बयान ऐसा नहीं होता कि उसके जद में आपकी बेटी, परिवार और दोस्त आ जाए. अंत में उन्होंने लिखा था कि, 'मैंने जो भी कहा, मैं उससे पीछे नहीं हटूंगा. आपको मुझे गाली देना है तो दे दीजिए, लेकिन मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा. अगर माफी चाहते हैं, तो ये लीजिए.