Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कंगना रनौत अक्सर अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी जीत का जश्न मना रही हैं. हाल ही में अदाकारा ने मंडी लोकसभा सीट से अच्छी संख्या में जीत हासिल की है. इसी वक्त कंगना रनौत के साथ एक हादसा हो गया. दरअसल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके इस बात की पुष्टि भी की.
अब इस बीच इस कांड के बाद कुछ लोगों ने कंगना का सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने उस महिला कुलविंदर कौर का सपोर्ट किया. अभी हाल ही कंगना ने एक पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि बॉलीवुड का कोई भी मेरे इस घटना पर पोस्ट नहीं कर रहा है. हालांकि, अभी हाल ही में करण जौहर से जब कंगना के इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना उनका नाम लिए कहा कि देखिए मैं किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं करता हूं फिर चाहे वो भाषाई हो या फिजिकल.
हालांकि, कंगना रनौत और करण जौहर की दुश्मनी तो बी टाउन की सबसे फेमस दुश्मनी में से एक है. दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं. कंगना ने कई बार करण जौहर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग भी काफी बार देखने को मिली है. कंगना अक्सर करण पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती रहती है.
करण जौहर के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारों ने कंगना का सपोर्ट किया है. शबाना आजमी ने भी इस घटना में कंगना रनौत का साथ दिया है और उन्होंने कहा कि वैसे तो मुझे कंगना नहीं पसंद है लेकिन उनके साथ जो हुआ वो गलत है. शबाना आजमी के अलावा आलिया भट्ट भी कंगना के सपोर्ट में हैं.