menu-icon
India Daily

Shaji N Karun Passes Away: दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का 73 साल की उम्र में निधन, देश-दुनिया में मलयालय सिनेमा का गाड़ा झंडा

मलयालय सिनेमा के लिए बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का निधन हो गया है. जी हां निर्देशक ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shaji N Karun Passes Away:
Courtesy: social media

Shaji N Karun Passes Away: मलयालय सिनेमा के लिए बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का निधन हो गया है. जी हां निर्देशक शाजी एन करुण ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. शाजी एन करुण के फैंस उन्हें दुखी मन से श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. 

दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण का 73 साल की उम्र में निधन

मशूहर भारतीय फिल्म निर्माता शाजी नीलकांतन करुणाकरण जिन्हें शाजी एन करुण के नाम से जाना जाता है. उनका सोमवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. 1 जनवरी, 1952 को केरल के कोल्लम में जन्मे शाजी एन करुण भारत की सबसे सम्मानित सिनेमाई आवाज़ों में से एक बन गए. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से सिनेमैटोग्राफी में स्नातक, उन्होंने अपनी पहली फिल्म, पिरावी (1988) से एक अमिट छाप छोड़ी, जिसने 1989 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में कैमरा डी'ओर - मेंशन डी'होनूर अर्जित किया.

उनकी फिल्में पिरवी, स्वाहम (1994) और वानप्रस्थम (1999) लगातार कान के आधिकारिक वर्ग के लिए चुनी गईं - जो किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सम्मान है. बता दें कि शाजी एन करुण ने केरल राज्य चलचित्र अकादमी और केरल के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

साल 2011 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2023 में शाजी एन करुण को मलयालम सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए जे सी डैनियल पुरस्कार मिला था.