Filmfare OTT Awards 2024: राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर, पंचायत और हीरामंडी ने मचाया धमाल, देखें पूरी लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2024: 1 दिसंबर 2024 को हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में वेब सीरीज और डिजिटल फिल्मों का जलवा रहा. ऐसे में चलिए जानते हैं किसने जीता कौन-सा अवार्ड और इस भव्य समारोह में किसने बटोरे सबसे ज्यादा लाइमलाइट.

Social Media
Babli Rautela

Filmfare OTT Awards 2024: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का आयोजन 1 दिसंबर को बड़े धूमधाम के साथ किया गया. इस इवेंट में मनोरंजन जगत के बड़े सितारे और फिल्म मेकर और डायरेक्टर शामिल हुए थे. वेब सीरीज और डिजिटल फिल्मों को सम्मानित करने के लिए कुल 39 श्रेणियों में अवार्ड्स दिए गए. जिसमें पंचायत से लेकर हीरामंडी और द रेलवे मैन तक, इस समारोह में सभी ने अपनी छाप छोड़ी.

विजेताओं की लिस्ट

वेब सीरीज कैटेगरी:

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी, मेल): फैसल मलिक (पंचायत 3)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी, फीमेल): निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी: बिस्वपति सरकार (काला पानी)
  • बेस्ट कॉमेडी सीरीज: मामला लीगल है
  • बेस्ट डायलॉग: सुमित अरोड़ा (गंस एंड गुलाब्स)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: सुदीप चटर्जी, महेश लिमये, ह्यूनस्टांग मोहपात्रा, रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी)
  • बेस्ट एडिटिंग: यश जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मैन)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक: सैम स्लेटर (द रेलवे मैन)

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 ने यह साबित कर दिया कि डिजिटल कंटेंट ने न केवल दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाया है, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए अवसर भी लेकर आया है. पंचायत, हीरामंडी से लेकर द रेलवे मैन जैसी कहानियां इसकी ताकत को दर्शाती हैं.