Filmfare OTT Awards 2024: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का आयोजन 1 दिसंबर को बड़े धूमधाम के साथ किया गया. इस इवेंट में मनोरंजन जगत के बड़े सितारे और फिल्म मेकर और डायरेक्टर शामिल हुए थे. वेब सीरीज और डिजिटल फिल्मों को सम्मानित करने के लिए कुल 39 श्रेणियों में अवार्ड्स दिए गए. जिसमें पंचायत से लेकर हीरामंडी और द रेलवे मैन तक, इस समारोह में सभी ने अपनी छाप छोड़ी.
Our queen continues to reign ✨
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) December 1, 2024
Congratulations to @mkoirala on winning Best Actor (Female) - Drama for #Heeramandi at the #FilmfareOTTAwards2024 ❤️#HeeramandiTheDiamondBazaar #SanjayLeelaBhansali @NetflixIndia @filmfare #Mallikajaan pic.twitter.com/uCFiH2zFWm
Congratulations!
— Filmfare (@filmfare) December 1, 2024
The Filmfare Award for Best Background Music, Web Original Film goes to #ARRahman for #AmarSinghChamkila at the #DanubePropertiesFilmfareOTTAwards2024.#FilmfareOTTAwards2024 #FilmfareOTTAwards #Filmfare@danubeprop @hyundaiindia @fiamaindia @uptourismgov pic.twitter.com/Hc6Ep8WMyX
Congratulations!
— Filmfare (@filmfare) December 1, 2024
The Filmfare Award for Best Actor, Web Original Film (Male) goes to #DiljitDosanjh for #AmarSinghChamkila at the #DanubePropertiesFilmfareOTTAwards2024 #FilmfareOTTAwards2024 #FilmfareOTTAwards #Filmfare @danubeprop @FiamaIndia @HyundaiIndia @uptourismgov pic.twitter.com/KLyvqcRr6F
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के रेड कारपेट पर ग्लैमर का जबरदस्त तड़का देखने को मिला. हुमा कुरैशी ने अपने गॉर्जियस लुक से सभी को इंप्रेस किया. इसके अलावा, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चाहर, लक्ष्य लालवानी और तनुज विरवानी जैसे सितारों ने अपने स्टाइल और अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया.
Priyanka at Filmfare OTT awards 2024 😍🔥 #PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit pic.twitter.com/GHXkM7DuyB
— Akshay Gupta (@Akshay9000Gupta) December 1, 2024
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 ने यह साबित कर दिया कि डिजिटल कंटेंट ने न केवल दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाया है, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए अवसर भी लेकर आया है. पंचायत, हीरामंडी से लेकर द रेलवे मैन जैसी कहानियां इसकी ताकत को दर्शाती हैं.