menu-icon
India Daily

सुधा और नारायण मूर्ति की बायोपिक अभी तक क्यों नहीं हुई रिलीज? 4 साल पहले किया था ऐलान, फिल्ममेकर ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने साल 2021 में घोषणा की थी कि वो सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के जीवन पर आधारित फिल्म बनाएंगी. अब इस पर अश्विनी ने फिर से बात की है

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sudha and narayana murthy
Courtesy: x

Sudha and narayana murthy biopic update: फिल्म डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने साल 2021 में घोषणा की थी कि वो सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के जीवन पर आधारित फिल्म बनाएंगी. इसके बाद साल 2023 में फिल्म के अभी भी अपने शुरुआती चरण में अटके होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुधा ने कहा था, "अभी उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है."

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान फिल्म अनाउंसमेंट के 4 साल बाद उन्होंने अब इस पर फिर से बात की है. अश्विनी ने कहा कि, "मैं कुछ फिल्मों का निर्देशन कर रही हूं, लेकिन उनके बारे में चुप्पी साधे रखी." जब बायोपिक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम अभी भी इसे लिख रहे हैं। इसमें बहुत समय लग रहा है, लेकिन मैं उनकी कहानी बताना पसंद करुंगी."

दूसरे प्रोडक्शन वेंचर पर ध्यान देना चाहती हैं डायरेक्टर

ऐसा लगता है कि अश्विनी फिल्म को फ्लोर पर लाने से पहले अपने दूसरे प्रोडक्शन वेंचर पर ध्यान देना चाहती हैं. इस बारे में बात करते हुए कि वह इन आउटिंग्स के साथ "नई बातचीत शुरू करने" का इरादा कैसे रखती हैं, उन्होंने कहा, "मैं कुछ फिल्में बना रही हूं. हमारा टिप्स के साथ साझा वेंचर है."

बॉक्स ऑफिस पर संकट को लेकर क्या बोलीं अश्विनी 

हिंदी फिल्म उद्योग के लिए, "बॉक्स ऑफिस संकट से गुजर रहा है." "छावा" और "पुष्पा: द रूल" को छोड़कर, अधिकांश फिल्में बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. इसके अलावा, कॉरपोरेट बुकिंग, पेड रिव्यू और निर्मित प्रीसेल आंकड़ों का खतरा हर गुजरते शुक्रवार के साथ बढ़ता जा रहा है. इस पर अपना रुख साझा करते हुए, अश्विनी ने टिप्पणी की, "कोई नहीं जानता कि क्या काम कर रहा है. हमें खुद से सवाल करने की ज़रूरत है कि हम निडर कहानियां बताने के लिए कितने इच्छुक हैं जो एक ही समय में व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य हों."