My Name Is Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी का हर कोई फैन है. शाहरुख खान और काजोल के फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आती है. फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं कि दोनों कब एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख और काजोल की जोड़ी को पसंद करते हैं. वहीं, उनकी फिल्म 'माई नेम इज खान' हर किसी को बेहद पसंद है.
इस फिल्म को करण जौहर ने बनाया था. हाल ही में उन्होंने 2010 में शाहरुख खान, काजोल-स्टारर माई नेम इज खान बनाने की यादों को याद करते हुए अपने करियर के अपने पसंदीदा सीन का खुलासा किया है. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर माई नेम इज खान की एक इमोशनल क्लिप शेयर की है जिसमें बताया कि यह सीन उनको क्यों पसंद है. करण जौहर कैप्शन में लिखते हैं, "जब वह अपने करियर के बारे में सोचते हैं तो अस्पताल का शाहरुख और काजोल वाला सीन सामने आता है".
वह आगे लिखते हैं, "मैं 26 साल से फिल्मों का डायरेक्ट कर रहा हूं...मैं ढेर सारी यादों के साथ अपने निर्देशन करियर को देखता हूं... मैं अपनी असफलताओं के बारे में भी सोचता हूं." करण जौहर ने आगे लिखा, " लेकिन यह सीन जिस तरह से इसे @iamsrk और @kajol ने इतनी खूबसूरती से एक्ट किया है वह मेरा फेवरेट सीन और मेरे करियर का बेस्ट टाइम है."
अब करण जौहर के इस पोस्ट पर लोग खूब तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ वह इस फिल्म के सीन को याद कर रहे हैं. माई नेम इज खान एस्परगर सिंड्रोम से पीड़ित एक मुस्लिम व्यक्ति की fictional कहानी है. जो अपने adopted बेटे की मृत्यु के बाद राष्ट्रपति से मिलने के लिए संयुक्त राज्य भर में यात्रा करता है. फिल्म में 2001 में 11 सितंबर के हमलों के बाद मुसलमानों द्वारा झेले गए इस्लामोफोबिया और भेदभाव के बारे में भी बताया है.