Poonam Pandey Death: बीते दिन (शुक्रवार, 2 फरवरी) एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था. 32 साल की एक्ट्रेस की मौत की पुष्टि उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके की गई थी. इसके साथ ही पूनम की पीआर टीम ने भी मौत की पुष्टि की थी. खबरों की मानें तो सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की मौत हुई है. उनकी मौत की पुष्टि करने वाली पीआर टीम गायब हो गई है. पूनम के परिवार का कोई शख्स निकलकर सामने आ रहा है. लेकिन इसी बीच एक शख्स के चौंकाने वाले दावे ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. उसका कहना है कि पूनम अभी जिंदा हैं.
Just called #PoonamPandey Cousin now, And she is Alive & enjoying her death news. She did Publicity Stunt !!!
— Umair Sandhu (@UmairSandu) February 2, 2024
यूजर मांग रहे हैं प्रूफ
उमैर संधू की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके पूनम के जिंदा होने का सबूत मांग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'क्या आप जो कह रहे हैं उसे लेकर श्योर हैं'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या आप श्योर हैं, हमें प्रूफ चाहिए?'
Are you sure?
— Rahul Shah (@RahulSh77006437) February 2, 2024
फैशन और फिल्म क्रिटिक उमैर संधु के इस पोस्ट के बाद लोग इस बात को लेकर सोच में पड़ गए हैं कि क्या सच में पूनम जिंदा हैं. अगर जिंदा हैं तो कहां हैं? कहा ये भी जा रहा है कि कल (4 फरवरी) विश्व कैंसर दिवस है, उसी को लेकर पूनम पांडे सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी मौत की खबर जानबूझकर चला रही है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि क्या सच है क्या गलत.
वीडियों में देखें पूनम पांडे की मौत का सच