नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म फाइटर (Fighter) से ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का पहला लुक सामने आ गया है. इससे पहले ऋतिक रोशन ने फिल्म फाइटर से अपने किरदार का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया था. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म फाइटर में ऋतिक और दीपिका लीड रोल में हैं.
टीजर की शुरुआत वायु सेना बेस के शॉट्स दिखाने से पहले कुछ लड़ाकू विमानों के हवा में उड़ने से होती है. अंत में अनिल कपूर के सामने आते हैं, एक्शन फिल्म का टीजर खत्म हो जाता है.
#SpiritOfFighter | Vande Mataram! 🇮🇳
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 15, 2023
See you in the theaters on the eve of India’s 75th Republic Day. Fighter releases worldwide on 25th January 2024. pic.twitter.com/23fvysWgsV
टीजर का कैप्शन
ऋतिक ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'स्पिरिट ऑफ फाइटर. वन्दे मातरम! भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिनेमाघरों में मिलते हैं. फाइटर दुनिया भर में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. बता दें, फिल्म की घोषणा जनवरी 2021 में की गई थी.
पहली बार एक साथ काम करेंगे दीपिका और ऋतिक
जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक पहली बार एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे. ऋतिक इससे पहले सिद्धार्थ के साथ टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर में काम कर चुके हैं. एक्टर को आखिरी बार विक्रम वेधा में देखा गया था. वहीं दीपिका आखिरी बार 'पठान' में नजर आई थीं, जो इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट रही है.
यह भी पढ़ें : Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, जानें कितनी की कमाई