Fawad Khan Fees For Abir Gulaal: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद भारतीय सिनेमा में अपनी वापसी को लेकर चर्चा में थे. वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत में इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फवाद खान ने 'अबीर गुलाल' के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये फीस ली थी. यह फीस पाकिस्तान में मिलने वाली फीस से लगभग पांच गुना ज्यादा है. आमतौर पर पाकिस्तान में फवाद को एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये और टेलीविजन शो के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाता है.
हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने फवाद को भारी रकम दी थी, लेकिन अब भारत में इस फिल्म की रिलीज को बैन कर दिया है. FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) और IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) जैसे कई फिल्म निकायों ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर बैन लगाने की सिफारिश की थी. भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी आदेश जारी करते हुए फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज करने से मना कर दिया है.
फिल्म निकायों और अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि भविष्य में जो भी फिल्म मेकर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इंडस्ट्री में ऐसे लोगों का पूर्ण बहिष्कार भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि फवाद खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक बयान जारी किया था. उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हम इस कठिन समय में उनके लिए शक्ति और उपचार की कामना करते हैं.' इसके अलावा, हाल ही में 'अबीर गुलाल' के गाने भी यूट्यूब इंडिया से हटा दिए गए हैं.
फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने अभी तक इस बैन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. अब देखना यह होगा कि 'अबीर गुलाल' को किसी दूसरे देश में रिलीज किया जाता है या नहीं.