menu-icon
India Daily

Fatwa Against Vijay: 'शराबियों को इफ्तार पार्टी में बुलाया...' अभिनेता विजय के खिलाफ फतवा जारी

Fatwa Against Vijay: तमिलनाडु की सियासत और सिनेमा जगत में एक नया विवाद सुर्खियों में है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (एआईएमजे) ने बुधवार को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष और एक्टर विजय के खिलाफ फतवा जारी किया है. साउथ एक्टर विजय पर उनकी इफ्तार पार्टी में आपत्तिजनक व्यक्तियों को आमंत्रित करने के आरोप लगाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fatwa Against Vijay
Courtesy: Social Media

Fatwa Against Vijay: तमिलनाडु की सियासत और सिनेमा जगत में एक नया विवाद सुर्खियों में है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बुधवार को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष और साउथ एक्टर विजय के खिलाफ फतवा जारी किया है. इस फतवे में मुसलमानों से अपील की गई है कि वे विजय का समर्थन न करें. यह कदम विजय के मुस्लिम समुदाय को नकारात्मक रूप से चित्रित करने और उनकी इफ्तार पार्टी में आपत्तिजनक व्यक्तियों को आमंत्रित करने के आरोपों के बाद उठाया गया है.

एआईएमजे के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवे के पीछे का कारण बताते हुए कहा, 'विजय ने अपनी फिल्मों में मुसलमानों को आतंकवाद फैलाने वालों के रूप में नकारात्मक रूप से चित्रित किया है. उनकी इफ्तार पार्टी में जुआरियों और शराब पीने वालों को आमंत्रित किया गया था. इन सब के कारण तमिलनाडु के सुन्नी मुसलमान उनसे नाराज हैं. उन्होंने फतवा मांगा, और इसलिए मैंने अपने जवाब में फतवा जारी किया है कि मुसलमानों को विजय के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए.'

साउथ एक्टर के खिलाफ फतवा जारी

मौलाना रजवी ने यह भी बताया कि विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी टीवीके के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, उनकी फिल्मों में मुसलमानों के चित्रण ने समुदाय में असंतोष पैदा किया है.

यह विवाद तब और गहरा गया जब एक महीने पहले कुछ राजनीतिक लोगों ने आरोप लगाया कि टीवीके ने केंद्र सरकार से विजय के लिए Y+ की सुरक्षा मांगी थी. इसका कारण यह बताया गया कि विजय को 'मुसलमानों से खतरा' महसूस हो रहा है. वीसीके के प्रवक्ता वन्नियारसु ने कहा, 'विजय ने अपनी फिल्मों 'काठी' और 'बीस्ट' में मुसलमानों को गलत तरीके से पेश किया है. इसलिए, विजय और टीवीके को लगा कि एक्टर को मुसलमानों से खतरा हो सकता है और उन्होंने गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी.'

हालांकि, टीवीके और उनके सहयोगी संगठन तमिलनाडु मुस्लिम लीग ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने इसे डीएमके और उनके सहयोगियों की साजिश करार दिया, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को टीवीके से दूर करना है.

आरोपों को बताया सियासी चाल

टीवीके ने अपने बयान में कहा कि यह विवाद पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. पार्टी ने दावा किया कि डीएमके और उनके सहयोगी संगठन विजय की बढ़ती पॉपुलैरिटी से घबराए हुए हैं और मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. तमिलनाडु मुस्लिम लीग ने भी टीवीके का समर्थन करते हुए कहा कि विजय ने हमेशा समुदाय के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखने की कोशिश की है.