IPL 2025

Amaal Mallik: अमाल मलिक के परिवार से अलग होने पर पहली बार पिता डब्बू मलिक ने तोड़ी चुप्पी, भावुक पोस्ट किया शेयर

अमाल मलिक ने अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने लंबे पोस्ट जिसे उन्होंने अब हटा दिया गया है में कहा कि अब उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत केवल 'प्रोफेशनल' होगी. और अब, सिंगर के पिता डब्बू मलिक ने अपने बेटे के इस विवादित पोस्ट पर पहली बार अपना रिएक्शन साझा किया है.

Imran Khan claims
Social Media

Amaal Mallik: जानें माने सिंगर अमाल मलिक ने अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने लंबे पोस्ट जिसे उन्होंने अब हटा दिया गया है में कहा कि अब उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत केवल 'प्रोफेशनल' होगी. और अब, सिंगर के पिता डब्बू मलिक ने अपने बेटे के इस विवादित पोस्ट पर पहली बार अपना रिएक्शन साझा किया है.

शनिवार, 22 मार्च, 2025 को, डब्बू मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपने और अपने बेटे अमाल मलिक की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में सिर्फ प्यार और गर्मजोशी झलक रही है.

डब्बू मलिक ने बेटे के साथ शेयर की पोस्ट

शेयर की हुई पोस्ट में हम सिंगर को अपने पिता के गाल पर प्यार से किस करते देख सकते हैं. कोई लंबा नोट लिखे बिना, डब्बू ने अपने बेटे के लिए अपने प्यार को व्यक्त करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'आई लव यू..'. 

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सोनी निगम ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सब कुछ ठीक था, सब कुछ ठीक है, सब कुछ ठीक हो जाएगा' जिस पर डब्बू मलिक ने कई लाल-दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया. इस बीच, कई इंटरनेट यूजर ने भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए कमेंट सेक्शन को भर दिया. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'नजर न लगे आप दोनों को.'

डब्बू की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

जैसे ही सिंगर के पिता ने पोस्ट शेयर की लोग तुरंत इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक ने कहा, 'गलतफहमी हमेशा हर घर और हर परिवार में होती है! इंशाल्लाह @amaal_mallik खुद एक दिन सबसे महान पापा बनेंगे और उसके बाद वह अपने बच्चों के लिए एक पिता के शुद्ध प्रेम को बेहतर ढंग से समझेंगे!' जबकि दूसरे ने कामना की, 'कोई भी प्यार अपने बेटे के लिए पिता से बड़ा नहीं होता... हमेशा खुश रहो और साथ में चमकते रहो.'

बता दें की गुरुवार, 20 मार्च, 2025 को, अमाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया. अब डिलीट हो चुकी उनकी पोस्ट के एक अंश में लिखा है. 

India Daily