menu-icon
India Daily

पिता ने की आत्महत्या, मां का हुआ निधन, परिवार को याद कर Salman के सामने छलके इस कंटेस्टेंट के आंसू

Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik: साल का मोस्ट अवेटेड शो, बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इस शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को हुआ था. कई कंटेस्टेंट में से एक टेलीविजन एक्ट्रेस एलिस कौशिक ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. स्टेज पर एंट्री करते ही, एलिस ने होस्ट से बातचीत की और अपने जीवन के कुछ अनसुने किस्से साझा किए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 18 Contestant Alice Kaushik: साल का मोस्ट अवेटेड शो, बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इस शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को हुआ था. कई कंटेस्टेंट में से, टेलीविजन एक्ट्रेस एलिस कौशिक को शो में एंट्री करने वाली 18वीं कंटेस्टेंट के रूप में मेकर्स ने अनाउंस किया है. मंच पर एंट्री करते ही, एलिस ने होस्ट से बातचीत की और अपने जीवन के कुछ अनसुने किस्से साझा किए. अपनी दिल को छू लेने वाली बातचीत में, एलिस को 2016 में अपने पिता को खोने के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है.

जब वह उसी के बारे में बात कर रही थी, तो एलिस भावुक हो गई और फूट-फूट कर रोने लगी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी, और कुछ साल बाद, उसकी माँ का भी दिल की बीमारी की वजह से निधन हो गया था. उसी बातचीत में, एक्ट्रेस ने बताया कि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, और शूटिंग से वापस आने के बाद उसे अपने घर में केवल सन्नाटा ही महसूस होता है.

सलमान ने बढ़ाया ऐलिस का आत्मविश्वास

ऐलिस को भावुक होते देख सलमान ने उसका आत्मविश्वास बढ़ाया. भाईजान ने कहा कि उन्हें ऐलिस की जीत पर पूरा भरोसा है. सलमान खान को कहते सुना जा सकता है की, “मुझे लगता है कि अब, यह देखने के बाद, आपके बिग बॉस जीतने की 100% संभावना है. आपका जो अतीत है, मेरा मान ना है कि उसको पीछे छोड़ो. यह बहुत मुश्किल है. आपने जिस तरह से इसको हैंडल किया है, यह बहुत सराहनीय है।”

ऐलिस कौशिक का कंवर ढिल्लन के साथ रिश्ता

ऐलिस कौशिक ने शो, पांड्या स्टोर से बेशुमार पॉपुलैरिटी हासिल की और यह उनकी बेदाग एक्टिंग ही है जिसने शो में चार चांद लगा दिए. अपने सह-कलाकार कंवर ढिल्लों के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन प्यार में बदल गई और 2022 में दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि की. उनके बॉयफ्रेंड कंवर शो में उनके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. ऐलिस, जिनके बहुत सारे फैंस हैं, शो में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक बताई जा रही हैं.