अपने 50 साल के करियर में फरीदा जलाल ने फिल्मों और टीवी शो में प्यारी मां और दादी की भूमिका निभाने से बहुत पहले मुख्य भूमिका निभा चुकी अनुभवी अभिनेत्री जो कुछ समय पहले वेब शी के प्रीमियर में शामिल होने के बाद चर्चा में थी. इसमें लोगों ने जिस तरह से लोगों ने उनको लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की, उससे वे हैरान हैं.मीडिया से बातचीत में फरीदा जलाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि लोग मुझे देखकर इतने हैरान क्यों थे. ऐसा नहीं है कि मैंने काम करना बंद कर दिया है, मैं विभिन्न परियोजनाओं में व्यस्त रही हूं. यह सिर्फ इतना है कि मैं सार्वजनिक चकाचौंध से दूर रही हूं, लेकिन मेरे साथ हमेशा ऐसा ही रहा है.'
अभिनेत्री फरीदा जलाल ने कहा, 'मुझे बेहतर भूमिकाएं मिलने की उम्मीद है, मैं अपने काम को इंजॉय कर रही हूं. मैं जितना दर्शकों के लिए कर सकती हूं उतना करूंगी. मैंने सभी अभिनेताओं की मां और दादी का किरदार निभाया है और इसे लेकर काफी खुश हूं, मैं कभी काम करना बंद नहीं करूंगी'.
बता दें कि साल 2020 में जलाल को सैफ अली खान-स्टारर, जवानी जानेमन और 2022 में इट्टू सी बात में देखा गया था. हाल ही में उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में भी देखा गया था.अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए जलाल कहती है, 'मैंने कुछ परियोजनाओं को पूरी कर ली है, जिससे दुआ कुबूल और एक फिल्म शामिल है. जिसमें दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे ने अपना डेब्यू किया है.मुझे अपना काम पसंद है, अपना काम कभी नहीं छोडूंगीं.'