होली को फराह खान ने बता दिया 'छपरी' लोगों का त्योहार, हुई बुरी तरह ट्रोल, यूजर्स ने लगा दी क्लास
फराह खान की टिप्पणी नेटिज़न्स को पसंद नहीं आई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी टिप्पणी पर निराशा व्यक्त की और उन पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. फराह खान इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने होली फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा कि 'सारे छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली होता है.'
Farah Khan Controversy: फराह खान की टिप्पणी नेटिज़न्स को पसंद नहीं आई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी टिप्पणी पर निराशा व्यक्त की और उन पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. फराह खान इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने होली फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा कि 'सारे छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली होता है.'
होली को फराह खान ने बता दिया 'छपरी' लोगों का त्योहार
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों फराह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को होस्ट कर रही है. हाल ही में लोगों ने उनकी क्लास लगा दी जब उन्होंने होली के त्योहार के बारे में कमेंट कर दिया. उन्होंने कहा कि "सारे छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली होता है." फराह खान की टिप्पणी नेटिज़न्स को पसंद नहीं आई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी टिप्पणी पर निराशा जाहिर की और उन पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.
आखिरकार इजहान ने फराह से गेंद छीन ली और उसे शिकायत करते हुए छोड़कर भाग गया. उन्होंने सानिया से कहा, ''आपका बेटा डाकू बन रहा है, मैं आपको बताना चाहती हूं.''
Also Read
- चार साल की शादी टूटी? युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इतने बजे पहुंचेंगे फैमिली कोर्ट
- Drishyam 3: 'अतीत कभी चुप नहीं रहता', अब आएगा दृश्यम का तीसरा सीक्वल, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने की 'दृश्यम 3' की अनाउंसमेंट
- SardaarJi 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में नजर आएंगी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस! फैंस को सिंगर की इस वीडियो से मिला हिंट