'पंखा चला और उड़ गई हिरोइन की स्कर्ट', जब आमिर की मूवी में पूजा बेदी के साथ हुआ कांड
22 मई 1992 में रिलीज फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का गाना पहला नशा तो आप सबने सुना होगा. इस गाने को लेकर कोरियोग्रॉफर फराह खान ने एक किस्सा शेयर किया जिसको सुनते ही आप भी हैरान हो जाएंगे. उस दौरान पूजा बेदी के साथ एक घटना हो गई थी.
Farah Khan: कुछ फिल्में ऐसी है जिसको रिलीज हुए भले ही काफी साल हो गए है लेकिन अगर उसको आज भी आप देख लें तो आपको उतनी ही अच्छी लगे. आज हम आपको आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक 'जो जीता वही सिकंदर' के बारे में बताते है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आज हम आपको इस फिल्म का गाना 'पहला नशा' को लेकर एक किस्सा शेयर करते हैं.
22 मई 1992 में रिलीज फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' को अब 31 साल हो गए हैं. रिलीज के बाद से मूवी को दर्शकों का काफी प्यार मिला. मूवी को रिलीज हुए पूरे 31 साल हो गए. हाल के इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि जब मैं इस फिल्म के गाने पहला नशा को कोरियोग्रॉफ कर रही थी. हालांकि, पहले ये गाना दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को मिलने वाला था लेकिन किसी तरह से उनको मिल गया.
फराह खान ने एक किस्सा किया शेयर
फराह ने बताया कि हम ऊटी में थे और सरोज खान को किसी वजह से श्रीदेवी या माधुरी के साथ शूटिंग करने के लिए मुंबई जाना पड़ा और उस वक्त मुझे ये गाना मिल गया. डायरेक्टर मंसूर खान ने फराह खान से कहा कि इस गाने की शूटिंग आपके हवाले है क्योंकि अगर इसकी शूटिंग रुकी तो पैसों का नुकसान होगा. उस वक्त फराह ने कुछ शो कोरियोग्राफ किया था.
कोरियोग्रॉफर ने बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान पूजा बेदी को एक कारर के ऊपर खड़े होकर मर्लिन मुनरो स्टाइल में पोज देना था. उसकी वक्त एक स्टॉफ को नीचे से पंखा चलाना था. Farah Khan ने बताया कि मैंने पूजा से कहा था कि पंखा चले तो अपनी स्कर्ट तुम नीचे करना, जैसे ही स्टॉफ ने फैन चलाया पूजा अपनी स्कर्ट नीचे करना भूल गईं और टीम स्टॉफ बेहोश हो गया. हालांकि, पूजा ने ऐसे रिएक्ट किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं.