menu-icon
India Daily

'लोग कहते थे कि अमिताभ बच्चन ने रेखा को लेकर झूठ बोला था...', सिमी ग्रेवाल

1981 में आई ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सिलसिला दोनों की एक साथ आखिरी फिल्म थी. फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर से एक साथ देखना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amitabh Bachchan Rekha Affair
Courtesy: @FilmHistoryPic

भारत की जानी मानी एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टॉक शो होस्ट सिमी ग्रेवाल ने महानायक अमिताभ बच्चन का उस समय इंटरव्यू लिया था जब वह बेहद कठिन दौर से गुजर रहे थे. उनकी कंपनी ABCL भारी वित्तीय संकट से जूझ रही थी और बिजनेस को करियर के तौर पर चुने जाने की उनकी जमकर आलोचना हो रही थी.

आलोचनाओं के बीच अमिताभ बच्चन ने सिमी ग्रेवाल को इंटरव्यू देने का फैसला किया और रेखा के साथ अपने अफेयर की अफवाहों और जया बच्चन के साथ शादी पर खुल कर चर्चा की. हालांकि इस धमाकेदार इंटरव्यू के बाद सिमी ग्रेवाल के फैंस का कहना था कि अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ अपनी अफेयर को लेकर छूठ बोला था.

इंटरव्यू के दौरान इमानदार नहीं थे अमिताभ

फैंस का कहना था कि अमिताभ बच्चन इस इंटरव्यू के दौरान इमानदार नहीं थे या वह रेखा को लेकर सच नहीं बोल रहे थे. हालांकि सिमी इसके विपरीत सोचती हैं. सिमी ने कहा, 'मैं ऐसा मानती हूं कि अमिताभ बच्चन पूरी तरह से ईमानदार थे.'

रेखा से अफेयर के सवाल पर क्या बोले थे अमिताभ
बता दें कि इंटरव्यू के दौरान सिमी ने अमिताभ से उनके रेखा से कथित संबंधों को लेकर सवाल किया था.  रेखा से अफेयर की बात को नकारते हुए अमिताभ ने कहा था, 'वह मेरी को-स्टार और सहकर्मी हैं और जब हम काम कर रहे थे तो जाहिर तौर पर हम दोनों एक दूसरे से मिले, लेकिन सामाजिक तौर पर हम दोनों में कुछ भी समान नहीं है. यही सच है. कभी-कभी हम समारोह में भी एक-दूसरे से टकरा जाता हैं जैसे कि किसी अवॉर्ड समारोह में और किसी अन्य सामाजिक कार्यक्रम में. इससे ज्यादा कुछ नहीं.'

सिलसिला रेखा और अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म

बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने सिने परदे पर कई फिल्मों में एक साथ काम किया जैसे नमक हराम, खून पसीना, दो अंजाने, गंगा की सौगंध, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग और सिलसिला. 1981 में आई ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सिलसिला दोनों की एक साथ आखिरी फिल्म थी. फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर से एक साथ देखना चाहते हैं.