अनन्या पांडे की वेब सीरीज' कॉल मी बे' 6 सितंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं. इससे पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत ली. इस बीच सारा अली खान, इब्राहिम अली, सुहाना खान, भी अपनी फ्रेंड अनन्या पांडे को सपोर्ट करने के लिए पहुंची. वहीं तमन्ना भाटिया, कार्तिक आर्यन को भी इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया. इसी बीच सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक दूसरे से मुलाकात हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल, जैसे ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसे ही एक दूसरे के आमने-सामने आए, वैसे ही दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. ये देखते ही वहां मौजूद पैपराजी ने दोनों को कैमरे में कैद किया. अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही हर कोई अपना रिएक्शन देना शुरू कर चुका है.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जब एक दूसरे को गले लगा रहे थे. उस वक्त वहीं अनन्या पांडे भी खड़ी थी. नेटिजन्स ने उनके एक्सप्रेशन देख अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की. एक यूजर ने लिखा जब कार्तिक और सारा एक दूसरे से गले मिल रहे थे उस वक्त अनन्या पांडे के मुंह का एक्सप्रेशन जलने वाला था. वहीं दूसरे यूजर ने बोला- अनन्या को क्यों जलन हो रही है.
आपको बता दें इस दौरान सारा अली खान ने ब्लैक कलर का जंप सूट पहना था जो कि उन पर काफी अच्छा लग रहा था. वहीं कार्तिक आर्यन ग्रे लूज टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में काफी हैंडसम दिखे. इसके अलावा अनन्या पांडे की बात करें तो उन्होंने ग्रीन ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं. आपको बता दें कि अनन्या पांडे की यह फिल्म 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है.