menu-icon
India Daily

मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे, वीडियो में बताई पूरी आपबीती

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने दावा किया कि जब वह रूस से भारत लौटे, तो अमन बैसला और हर्ष विकल समेत 8-10 गुंडों ने उनकी हत्या करने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Lakshay Chaudhary
Courtesy: Social Media

Lakshay Chaudhary: मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि जब वह रूस से भारत लौटे, तो अमन बैसला और हर्ष विकल समेत 8-10 गुंडों ने उनकी हत्या करने की कोशिश की. लक्ष्य के मुताबिक, उनकी कार का दिल्ली से नोएडा तक हथियारों से लैस गुंडों ने पीछा किया और उनकी गाड़ी पर हमला भी किया.

लक्ष्य चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X और इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए, जिनमें उन्होंने बताया कि 16 फरवरी 2025 की सुबह 4:30 बजे जब वह मास्को से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (T2 टर्मिनल) पर पहुंचे, तो उनके दोस्त उन्हें स्कॉर्पियो एन से लेने आए. इसके बाद, अमन बैसला और हर्ष विकल के साथ 8-10 गुंडों ने हथियारों के साथ उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया.

वीडियो शेयर कर लक्ष्य ने सुनाई आपबीती 

पोस्ट शेयर कर मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य ने पोस्ट में लिखा, 'यह गंभीर है @Uppolice @myogioffice @DelhiPolice… हम सुबह 4:30 बजे रूस से भारत लौटे. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अमन बैसला, हर्ष विकल और उनके साथियों ने हमारी कार का पीछा किया. उनके पास हथियार थे और उन्होंने हमला करने की कोशिश की.'

उन्होंने आगे लिखा, 'वे सचमुच हमें मारने आए थे... मेरी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. मैं किसी तरह भागने में सफल रहा, लेकिन वे तीन कारों में हमारा पीछा करते रहे - थार (DL8CBE9809), इटियोस (DL10CE0932).'

नहीं मिली पुलिस से मदद

लक्ष्य ने इस घटना के दौरान पुलिस से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन किसी भी हेल्पलाइन ने उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्या हम सच में अपनी राजधानी में भी सुरक्षित नहीं हैं? कोई भी खुलेआम किसी को मार सकता है और पुलिस हेल्पलाइन मदद के लिए उपलब्ध नहीं होती. ये गुंडे ऐसे ही खुलेआम घूमते रहेंगे. अगर मुझे कुछ हुआ, तो ये लोग जिम्मेदार होंगे.'

लक्ष्य ने दावा किया कि गुंडों ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनकी लोकेशन का पता लगाया और हमला किया. उन्होंने यह भी कहा कि अमन बैसला और हर्ष विकल ने हाल ही में उनके खिलाफ एक यूट्यूब वीडियो बनाया था, जिसमें उनकी 'नकली' लाइफस्टाइल का पर्दाफाश करने का दावा किया गया था. संभवतः यही विवाद इस हमले की वजह बना.