IPL 2025

Hans Raj Hans Wife Dies: नहीं रही मशहूर सिंगर हंस राज हंस की पत्नी, लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन

पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखने वाले सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है. पत्नी के निधन से हंसराज हंस के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

social media

Hans Raj Hans Wife Dies: मशहूर सिंगर और राज्यसभा सांसद हंस राज हंस की पत्नी का बुधवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बॉलीवुड से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में गायक हंस ने  खूब हिट गाने दिए है. साल 1993 से सिंगर लगातार म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. पंजाबी सिंगर हंस का ने टोटे-टोटे हो गया से लेकर तेर बिन नई जीना मर जाना जैसे धमाकेदार गानों से अपनी खास पहचान बनाई है. 

 नहीं रही मशहूर सिंगर हंस राज हंस की पत्नी

आज अचानक पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखने वाले सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है. पत्नी के निधन से हंसराज हंस के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताते चलें कि सिंगर की पत्नी रेशम कौर का लंबी बीमारी के चलते आज दोपहर को जालंधर के टैगोर अस्पताल में निधन हो गया है. उन्होंने हॉस्पिटल में ही अंतिम सांस ली. रेशम कौर के निधन की खबर से हंसराज के परिजनों और संगीत की दुनिया में शोक की लहर पैदा हो गयी है.

लंबे समय से बीमार चल रही थीं रेशम कौर

जानकारी के मुताबिक 60 साल की रेशम कौर पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. इसी के साथ काफी समय से दिल की किसी संबंधित परेशानी के चलते रेशम ने स्टंट भी डलवाया था. वहीं पंजाबी गायक हंस राज हंस की बात करें तो वह गायक के साथ-साथ राजनीतिज्ञ भी है. इसके अलावा वह बीजेपी पार्टी के सदस्य भी हैं और उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. उन्होंने खुद के गाए हुए पंजाबी पॉप एल्बम भी जारी किए हैं. सिंगर हंस राज हंस के परिवार की बात करें तो उनके दो बेटे हैं जिनका नाम युवराज हंस और नवराज हंस है.