Jasmine Sandlas Death Threats: मशहूर पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी मिली है. शनिवार को जैसमीन राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लाइव कार्यक्रम करने के लिए आई थीं. इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मीन सैंडलस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरे कॉल्स आए हैं. कहा जा रहा है कि इस धमकी भरे कॉल्स के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है. खबरों की मानें तो जैस्मीन को अननोन नंबर से करीब 10 से 12 कॉल्स आई. उन्हें विदेशी नंबर से फोन आया था. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का आदमी बताया. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें धमीक भरी कॉल्स आईं. दिल्ली पुलिस की ओर से लेडी सिंगर को सुरक्षा प्रदान की गई है. वह 5 स्टार होटल में ठहरी हुई हैं. होटल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर फैली जैस्मीन के चाहने वाले परेशान हो गए. जैस्मीन सैंडलस अमेरिका में रहती हैं. मूल रूप से वह पंजाब की हैं.
मालुम हो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बिश्नोई ने कई बार सलमान खान तक को मारने की धमकी दी है. पिछले महीने कनाडा में दविंदर बंबीहा के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की हुई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी.
यह भी पढ़ें- इस बार Big Boss के घर में आग लगाएगी यह एडल्ट कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया पर मिलियंस में हैं फॉलोअर्स