Manoj Muntashir: मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर एक तीखा बयान दिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. मनोज का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनाने की बात कही है. उनके इस बयान से कई मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क गए हैं.
मनोज मुंतशिर के इस बयान पर जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों और उनके समर्थकों ने मनोज के बयान का समर्थन किया है
मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह महाराष्ट्र के छावा में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर बोलते नजर आए. उन्होंने कहा, 'आज देश में आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाए. मैं कहता हूं इसे हटाने की जरूरत नहीं है. जब हम हिंदू राम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बना रहे थे, तब कुछ लोग ज्ञान दे रहे थे कि भगवान कण-कण में मौजूद हैं, फिर मंदिर बनाने की क्या जरूरत है!'
इसके बाद उन्होंने अपनी बात को और तीखा करते हुए कहा, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के बजाय उस पर शौचालय बनवा दिया जाए. आखिर हम सनातनियों के पास उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक दान करने के लिए कुछ भी नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'और जो लोग यह कहने जा रहे हैं कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है, मैं उनसे बहुत विनम्रता से कहना चाहूंगा कि हिंदुस्तान हमारे बाप का था, है और रहेगा.'
मनोज मुंतशिर के इस बयान पर मुस्लिम कट्टरपंथियों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ ने उन्हें भड़काऊ बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.
हालांकि, बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों और उनके समर्थकों ने मनोज के बयान का समर्थन किया है. वे औरंगजेब को एक हत्यारा और हिंदुओं पर अत्याचार करने वाला शासक बताते हुए उनकी कब्र को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.