हॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर क्रिश्चियन क्लेप्सर की विमान हादसे में मौत, 10-12 साल की दोनों बेटियों का भी निधन
क्रिश्चियन क्लेप्सर के साथ उनकी दो बेटियों की भी इस हादसे में मौत हो गई. उनकी एक बेटी 10 और दूसरी बेटी 12 साल की थी.
Christian Klepser Death: हॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर क्रिश्चियन क्लेप्सर (51) की एक विमान हादसे में मौत हो गई. क्लेप्सर को क्रिश्चियन ओलिवर के नाम से भी जाना जाता था. क्रिश्चियन क्लेप्सर के साथ उनकी दो बेटियों की भी इस हादसे में मौत हो गई. उनकी एक बेटी 10 और दूसरी बेटी 12 साल की थी.
क्रिश्चियन क्लेप्सर ने हॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया जिनमें स्पीड रेसर और वाल्कीरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं. वह आखिरी बार फिल्म 'इंडियाना जोन्स' में नजर आए थे जो जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी.
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा
क्रिश्चियन एक छोटे हवाई जहाज से यात्रा कर रहे थे. विमान ने एफ मिशेल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था जिसे रॉबर्ट सैक्स उड़ा रहे थे और यह विमान सेंट लूसिया जा रहा था. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में कुछ खराबी आ गई और वह बेक्विया के पास एक झील में गिर गया.
इस हादसे की जानकारी पाकर कुछ गोताखोर घटना स्थल पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना स्थल से पायलट, एक्टर और उनकी दोनों बेटियों के शव बरामद हुए.
पुलिस करेगी मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट सैक्स ने टावर को विमान की खराबी के बारे में मैसेज देने की कोशिश की थी लेकिन संचार बाधित हो गया. अब पुलिस इस हादसे के पीछे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मौत के बाद रिलीज होगी आखिरी फिल्म
क्रिश्चियन ओलिवर अपनी आखिरी फिल्म 'फॉरएवर होल्ड योर पीस' की रिलीज नहीं देख पाए. फिल्म के डायरेक्टर निक लियोन ने फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.