Pankaj Udhas Passes Away: सुरों के सरताज पंकज उधास ने ली आखिरी सांस, 72 की उम्र में हुआ निधन

Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. मुंबई में ली आखिरी सांस, दुनिया भर में शोक की लहर.

India Daily Live

Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पंकज उधास ने मुंबई के एक अस्पताल में 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी बेटी नायह अधास ने उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा कि बहुत भारी मन से हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं.

गायक पंकज उधास को साल 2006 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह पुरस्कार उन्हें गजल गायकी के करियर में सिल्वर जुबली पूरा करने के उपलक्ष्य में दिया गया था. पंकज उधास के निधन के बाद दुनिया भर में शोक की लहर है. उधास के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है.