Jannat Zubair Unfollows Faisal Shaikh: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. एक्ट्रेस के इस कदम ने दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों को और हवा दे दी है. दिलचस्प बात यह है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब दोनों की शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वे 'सिर्फ अच्छे दोस्त' हैं.
जन्नत जुबैर, जो इंस्टाग्राम पर केवल 68 लोगों को फॉलो करती हैं, अब फैसू को फॉलो नहीं कर रही हैं. हालांकि, मिस्टर फैसू अभी भी जन्नत को फॉलो कर रहे हैं.
जन्नत के इंस्टाग्राम पर 49.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनका किसी को अनफॉलो करना एक बड़ी खबर बन जाता है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि जन्नत ने फैसू को अनफॉलो क्यों किया.
इन अटकलों को और बल तब मिला जब सेलिब्रिटी कुकिंग शो मास्टरशेफ इंडिया के एक एपिसोड में होस्ट फराह खान ने मजाक में कहा कि वह फैसल की शादी जन्नत से करवाकर ही रहेंगी.
सेलिब्रिटी कुकिंग शो मास्टरशेफ इंडिया के एक एपिसोड में जब फैसल अपने खाना बनाने के हुनर का प्रदर्शन कर रहे थे, तब फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो उनकी मां उनसे रेसिपी मांगती होंगी. इस पर फैसल ने मजाक में जवाब दिया,'इस शो के बाद तो मेरी पक्की शादी हो जाएगी.'इसके बाद फराह खान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं तो कर के ही रहूंगी तेरी शादी. जन्नत की सैर तो करूंगी मैं.' इस कमेंट पर फैसल शर्मा गए, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई कि क्या दोनों के बीच वाकई कुछ चल रहा है?
लगातार अफवाहों के बीच फैसल शेख ने एक इंटरव्यू में अपने और जन्नत जुबैर के रिश्ते पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा, 'हम सालों से दोस्त हैं और बहुत अच्छे दोस्त बने रहेंगे. लोगों को ऐसा बहुत लगता है, पर ऐसा कुछ भी नहीं है. जरूरी नहीं कि जो ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है, वो ऑफस्क्रीन भी हो. ऑफस्क्रीन, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं सिंगल हूं.'
फैसल और जन्नत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इंस्टाग्राम अनफॉलो ड्रामा के बाद क्या दोनों की दोस्ती पर कोई असर पड़ा है या यह सिर्फ एक अफवाह है?