The Kapil Sharma Show देखने के लिए देने होंगे 4999 रुपये? कपिल ने बताया वायरल विज्ञापन का सच

Fact Check: 'द कपिल शर्मा शो' का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपको बतौर लाइव ऑडियंस इस शो को देखना है तो 4999 रुपये की टिकट लेनी होगी.

Srishti Srivastava

The Kapil Sharma Show Ticket: कपिल शर्मा के फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शो से जुड़ा एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में इस बात का दावा किया जा रहा है कि अगर आपको 'द कपिल शर्मा शो' को लाइव देखना है तो 4999 रुपये की टिकट लेनी होगी. इस विज्ञापन में आगे यह भी कहा गया कि टिकट में खाना-पीना मुफ्त होगा. कपिल के शो का ये एड देख सभी के होश उड़ गए, जिसके बाद एक फैन ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए कपिल शर्मा को टैग भी कर दिया. अब खुद कपिल का इसपर रिएक्शन सामने आया है.

यह भी पढ़ें- कोटा पहुंचीं जया किशोरी, NEET और IIT की तैयारी कर रहे बच्चों को दिए स्पेशल टिप्स

वायरल हो रहा विज्ञापन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विज्ञापन में दावा किया गया कि 'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड्स में लाइव ऑडियंस बनने के लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. विज्ञापन के अनुसार एक टिकट 4999 रुपये की है. वहीं, जब इस विज्ञापन की जानकारी खुद कपिल शर्मा को लगी तो उन्होंने सारे डाउट्स क्लियर कर दिए.


 

कपिल शर्मा ने विज्ञापन को लेकर क्या कहा?

कपिल शर्मा ने फैन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सर, ये फ्रॉड है. हम किसी भी दर्शक से लाइव शूट देखने के लिए एक भी रुपया नहीं लेते हैं. आप ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें और किसी के झांसे में न आएं. थैंक्यू.'

 

यह भी पढ़ें- '...रावण और कंस की तरह होगा अंजाम', इंदौर में सनातन विरोधियों पर बरसे CM योगी

कितने में बिकते हैं  'द कपिल शर्मा शो' के टिकट?

'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. हालांकि, जुलाई 2023 से यह शो ऑफएयर चल रहा है लेकिन इसके रिकॉर्डेड एपिसोड्स टीवी पर चलाए जाते हैं. बता दें कि जब ये शो ऑनएयर होता है लोग इसे लाइव देखने का जुगाड़ करने लगते हैं. हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है कि इस शो में लाइव ऑडियंस कैसे बनें और शो को लाइव देखने की टिकट कितने में बिकती है. तो आइये इन सवालों का जवाब भी देते हैं.


 

कैसे बुक करें 'द कपिल शर्मा शो' की टिकट?

अगर आपको भी 'द कपिल शर्मा शो' में जाने की इच्छा है तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर धांसू ऐप पर जातर ऑडियंस रजिस्ट्रेशन पर खुद को रजिस्टर करना होगा. अगर आप बतौर ऑडियंस सेलेक्ट हुए तो आपके पास मेकर्स का कॉल और मैसेज आएगा. इसके अलावा आप instudioaudience@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं.