Exclusive: सरकारी नौकरी कराना चाहते थे पिता, एक्टिंग के बुखार ने पहुंचाया मुंबई, मिलिए TVF के Sandeep Bhaiya सीरीज के प्रिंस मिश्रा से
नोएडा: यूट्यूब पर लोगों को यूथ कंटेंट देने में अव्वल चैनल TVF ने हाल ही में 'Sandeep Bhaiya' नाम से एक वेब सीरीज रिलीज की जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
नोएडा: यूट्यूब पर लोगों को यूथ कंटेंट देने में अव्वल चैनल TVF ने हाल ही में 'Sandeep Bhaiya' नाम से एक वेब सीरीज रिलीज की जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह वेब सीरीज सिविल सर्विसेज के एस्पिरेन्ट्स के जीवन पर बनी 'The Aspirants' का स्पिन ऑफ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज के मेन कैरेक्टर संदीप भईया (संदीप हिंदुजा) के साथ ही लोग उनके दोस्त प्रिंस मिश्रा के किरदार को भी पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में प्रिंस मिश्रा का किरदार बिहार के आरा जिला के रहने वाले पुनीत तिवारी ने निभाया है.
संदीप भईया और प्रिंस मिश्रा की दोस्ती के मीम्स खूब लोग पसंद कर रहे हैं. आइये हम आपको मिलवाते हैं कि प्रिंस मिश्रा के किरदार निभाने वाले पुनीत तिवारी से और उनके यहां तक के सफर की कहानी भी सुनाते हैं कि कैसे वो बिहार के छोटे से गांव से निकलकर एक्टिंग में अपना करियर बनाने में सफल हुए.
पिता चाहते थे कि वो बने सरकारी बाबू
पुनीत के पिता रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. पुनीत बताते हैं कि मेरी स्कूलिंग झारखंड के चितरंजन गांव से हुई है. पापा वहीं पोस्टेड थे तो वहीं पढ़ाई लिखाई हुई. मां हाउस वाइफ हैं और सब चाहते थे कि मैं कोई सरकारी नौकरी करूं लेकिन मेरा मन एक्टिंग में था. मेरी छोटी बहन एम्स पटना में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है और और भाई मंत्रालय में है इसलिए रिश्तदारों को भी और घर में भी लोगों को लगता था कि मैं कुछ सरकारी नौकरी ही करूं लेकिन एक्टिंग की वजह से मैं दिल्ली शिफ्ट हुआ. उस वक्त मैं जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता कर रहा था.
पहली एक्टिंग फीस में मिले थे इतने पैसे
पुनीत बताते हैं कि मैं 2006 से ही लगातार नाटक करता आ रहा हूं. कैमरे में सबसे पहले मुझे साल 2011 में काम करने का मौका मिला जिसमें मुझे 4 हजार रुपये एक दिन के शूट के मिले थे. मेरे पापा ने बार-बार कहा कि मुझे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहिए लेकिन मैंने नहीं किया. जब उन्होंने मुझे पहली बार टीवी पर देखा तो रोने लगे थे. वो बताते हैं इसके बाद कई अन्य प्रोजेक्ट्स में काम किया उसके बाद अभी संदीप भईया वेब सीरीज मिला जिसके लिए अच्छे पैसे मिले हैं. पुनीत के अनुसार अभी इसमें चार सीरीज और आने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- OMG 2: सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए बैन को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही बड़ी बात