Salman khan on sikandar: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई है. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने शानदार एक्शन, रोमांचक कहानी और रोमांस के लिए सुर्खियां बटोर रही है.
सलमान के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं. फिल्म में सलमान का दमदार एक्शन एक बार फिर देखने को मिला है, लेकिन इसके पीछे की मेहनत और चुनौतियों का खुलासा भी खुद सलमान ने किया है.
सलमान ने बयां की चोटों की कहानी
‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव शेयर किए. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस उम्र में एक्शन सीन्स करना मुश्किल होता है, तो सलमान ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मेरे जिस्म की हर हड्डी दो या तीन बार टूट चुकी है. हर लिगामेंट 2-3 बार फट चुका है. हमें आराम करने तक का मौका नहीं मिला. फिल्म में कोई बॉडी शॉट नहीं था. अगर ऐसा होता तो मैं कुछ हफ्तों में पतला हो जाता. ये कोई बड़ी बात नहीं है. मैं पतला नहीं हूं फिर भी मेरे पास सिक्स पैक एब्स हैं.'
“55 किलो में सिक्स पैक का क्या मतलब?”
अपने वजन और फिटनेस पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, “मेरी मांसपेशियां इतनी बड़ी हैं कि अगर मुझमें थोड़ी भी चर्बी आ जाती है तो वो बाहर निकलने लगती हैं. लोग इस बात का मुद्दा बना रहे हैं. पर मेरे लिए ये कोई मुद्दा नहीं है. अगर आपके पास सिक्स पैक हैं लेकिन वजन सिर्फ 55 किलो है तो इसका क्या ही मतलब है?”
‘सिकंदर’ की धमाकेदार रिलीज
‘सिकंदर’ सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है. भारत में इसे 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक पाटिल और अंजनि धवन जैसे सितारे भी नजर आए हैं. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन और मनोरंजन का शानदार पैकेज साबित हो रही है.