So Lene De Song: फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का पहला गाना 'सो लेने दे' रिलीज, इमरान हाशमी को इमोशनल देख फैंस की भीगी आंखें
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का पहला गाना 'सो लेने दे' रिलीज हो गया है. इस गाने को जुबिन नौटियाल और अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है.

So Lene De Song: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का पहला गाना 'सो लेने दे' रिलीज हो गया है. इस गाने को जुबिन नौटियाल और अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के हर एक शब्द देशभक्ति से भरे हुए है. इमरान हाशमी के इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ ये गाना देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.
फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का पहला गाना 'सो लेने दे' रिलीज
पूरी तरह से कश्मीर में फिल्माया गई 'ग्राउंड ज़ीरो' आतंकवादी गाजी बाबा के खिलाफ बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के सफल ऑपरेशन की सच्ची कहानी को दर्शाती है. यह फिल्म 38 सालों में श्रीनगर, कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर करने वाली पहली फिल्म बनकर इतिहास रचने के लिए तैयार है. पिछले 38 सालों में किसी फिल्म का प्रीमियर श्रीनगर में नहीं हुआ है और 'ग्राउंड जीरो' इतने लंबे समय के बाद यह बड़ा कदम उठाने वाली पहली फिल्म होगी.
इस फिल्म के माध्यम से दर्शक भारतीय इतिहास के एक बड़े पैमाने पर अनकहे अध्याय को देखेंगे. गाजी बाबा जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष रैंकिंग कमांडर और आतंकवादी समूह हरकत-उल-अंसार का डिप्टी कमांडर था. उन्हें 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसके निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर हैं. तेजस देओस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बागती, तालिस्मान फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय हैं. यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Also Read
- Abir Gulaal Song Khudaya Ishq OUT: पाकिस्तानी एक्टर फवाद और वाणी कपूर की कैमिस्ट्री ने लुटी महफिल, अबीर गुलाल का पहला गाना हुआ रिलीज
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की नजदीकियां देख अभिरा को होगी जलन, बेबीमून पर होगा खूब ड्रामा
- 'द डिप्लोमैट' में IFS जेपी सिंह बनने के बाद अब इस बायोपिक में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, रोहित शेट्टी ने शूरू की फिल्म की शूटिंग!