Ground Zero Teaser OUT: इमरान हाशमी ने बदला कश्मीर, 25 अप्रैल को फिल्म की रिलीज से पहले जानें किस खास मिशन पर निकले?
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है जिसमें फिल्म की कहानी की झलक दिखाई दे रही है. टीजर खत्म होने से पहले एक्टर एक सवाल पूछा, जिसने हर किसी की अंतरात्मा को झंझोर दिया है.
Ground Zero Teaser: इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है, जिसमें फिल्म की कहानी की झलक दिखाई गई है. असल जीवन की घटनाओं पर आधारित, यह फिल्म कश्मीर पर बनाई गई है, जहां इमरान का किरदार घाटी में शांति बहाल कराने के मिशन पर निकलता हुआ दिखाई देता है. इसके साथ ही इमरान का किरदार रास्ते में संघर्षों के जटिल जाल से भी गुजरता है.
टीजर की शुरुआत आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े किसी व्यक्ति के 2001 में 'कश्मीर की आजादी' के बारे में चेतावनी के साथ होती है. फिर सीन भारतीय सैनिकों पर हमले पर आ जाता है, जिसमें पता चलता है कि '70 सैनिकों को मार गिराया गया' था.
रिलीज हुआ इमरान हाशमी के ग्राउंड जीरो का टीजर
टीजर में इमरान की एंट्री नाटकीय अंदाज में हुई है. वे असल जिंदगी के हीरो बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभा रहे हैं. वे दुश्मन को ट्रैक करने और उसे बेअसर करने के लिए एक ऑपरेशन को लीड करते नजर आ रहे हैं. इस तरह से यह एक्शन से भरपूर कहानी की शुरुआत है. वह अपने साथी सैनिकों को यह कहते हुए भी दिखाई देते हैं, 'अब अटैक होगा'
टीजर के आखिर में इमरान का किरदार पूछता है, 'सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी?
ग्राउंड जीरो के बारे में
नरेंद्र नाथ दुबे ने उस ऑपरेशन को लीड किया जिसमें आतंकवादी मास्टरमाइंड गाजी बाबा मारा गया था. उन्हें 2005 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म का टीजर सलमान खान की सिकंदर से भी जुड़ा हुआ है. फिल्म में साईं तम्हाणकर, मुकेश तिवारी और जोया हुसैन भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. इमरान हाशमी की यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की इस फिल्म को तेजस देओस्कर ने डायरेक्ट किया है. इसे कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बागती, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय द्वारा सह-निर्मित किया गया है.
Also Read
- Sunita Ahuja Divorce: 'गोविंदा सर कहां हैं?', इस सवाल पर क्यों भड़की सुनीता आहूजा, पैप्स को दिया ऐसा जवाब की देखते ही रह गए लोग!
- CM रेखा गुप्ता दिल्ली शहर भर को देंगी ‘फलाहार’ पार्टी, पहली बार आयोजित होगा हिंदू न्यू ईयर समारोह
- Trump Iftar Party: ट्रंप का इफ्तार डिनर या सियासी चाल? व्हाइट हाउस में मुस्लिम नेताओं संग अहम बैठक