Emraan Hashmi: एक्टर इमरान हाशमी हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'गुडाचारी 2' का एक एक्शन सीन करते समय घायल हो गए हैं. इमरान की गर्दन पर गहरा कट लगा है, और आज मंगलवार (8 अक्टूबर) की सुबह मुंबई लौटने की उम्मीद है, यह जानकारी उनके बिजनेस एसोसिएट सनी खन्ना ने मीडिया को दी है. इमरान की चोट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई है, जिसमें खून दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है की वह एक स्टंट की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसमें उन्हें कूदना था. हालांकि, एक्टर ने अभी तक अपनी चोट पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
'गुडाचारी 2' की बात करें तो, फिल्म में अदिवी शेष भी अहम किरदार में हैं. फरवरी 2024 में, इमरान ने अपने फैंस फैंस को घोषणा पोस्टर के साथ खुश किया और इसे कैप्शन में लिखा, "सबसे बड़ी जासूसी फ्रैंचाइज़ी में एक ब्लॉकबस्टर एडिशन मिला. बोर्डिंग मिशन #G2। शूटिंग जारी है." अपनी उत्सुकता को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए, इमरान हाशमी ने पहले एक प्रेस नोट में कहा, "G2 के कलाकारों में शामिल होना वाकई रोमांचक है. स्क्रिप्ट सम्मोहक है, और मैं इस जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूँ।"
अदिवी शेष ने कहा, "मैं G2 के लिए इमरान हाशमी को शामिल करके रोमांचित हूँ. उनकी उपस्थिति फिल्म में एक नया आयाम लाएगी." इसके साथ ही फिल्म मेकर टी.जी. विश्व प्रसाद ने कहा, "इमरान हाशमी के G2 में शामिल होने से फिल्म के लिए दांव बढ़ गए हैं.
'G2' अदिवी शेष की ब्लॉकबस्टर हिट तेलुगु फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है, जिसमें शोभिता धुलिपाला और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में दिखाई दिए थे.