IPL 2025

Awarapan 2: इमरान हाशमी की आवारापन 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठा, एक्टर ने जन्मदिन पर फैंस को दिया 'बेस्ट बर्थडे गिफ्ट'

आज 24 मार्च को इमरान हाशमी अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और अपने इस खास दिन पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. एक्टर ने 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म आवारापन 2 की घोषणा की है.

Imran Khan claims
Social Media

Awarapan 2: इमरान हाशमी आज 24 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और अपने इस खास दिन पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. एक्टर ने 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म आवारापन 2 की घोषणा की है. यह फिल्म, जिसमें श्रेया सरन और मृणालिनी शर्मा भी थीं, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसे एक कल्ट का दर्जा मिला है और आवारापन के गाने आज भी दर्शकों के दिलों में राज करते हैं.

एक्टर ने सोशल मीडिया पर सीक्वल की घोषणा की जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. उन्होंने शेयर किया, 'बस मुझे कुछ और डर जिंदा रख... #आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026.'

इमरान हाशमी ने वीडियो शेयर कर दी अपडेट

इमरान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आवारापन के कुछ सीन हैं और आखिर में दिखाया गया है कि उनका किरदार जाग जाता है. बता दें कि आवारापन के आखिर में एक्टर का किरदार शिवम मर जाता है और इससे हमें हैरानी होती है कि क्या उसे जीवित दिखाया जाएगा और सीक्वल को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि कहानी आगे बढ़ेगी या आवारापन 2 पहले भाग की तरह ही एक सीक्वल होगा. 

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल ही इमरान और श्रिया को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई सीरीज शोटाइम में साथ देखा गया था. हालांकि वे एक-दूसरे के साथ नहीं थे, लेकिन दोनों ने साथ में कई सीन किए और फैंस उन्हें शो में देखकर काफी खुश थे.

कौन होगी आवारापन 2 की फीमेल लीड?

वैसे, इमरान आवारापन 2 में मेल लीड के तौर पर नजर आएंगे, लेकिन मेकर्स ने अभी तक फीमेल लीड के नाम की घोषणा नहीं की है. तो अब हर किसी के मन में सवाल है कि क्या श्रिया सरन सीक्वल में वापसी करेंगी? 

कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि आवारापन फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. इमरान ने भी एक गुप्त पोस्ट के जरिए इस बात का संकेत दिया था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह पोस्ट आवारापन 2 के लिए एक हिंट था. काम की बात करें तो इमरान अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर सलमान खान की फिल्म सिकंदर के साथ जोड़ा जाएगा.

India Daily