menu-icon
India Daily

जब इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को बता दिया था 'प्लास्टिक', एक्टर ने फिर यूं दी थी सफाई

एक्टर इमरान हाशमी ने कुछ साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और मल्लिका शेरावत के बारे में ऐसा कमेंट किया था कि उस कमेंट से विवाद खड़ा कर दिया था. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
emraan hashmi controversy
Courtesy: social media

Emraan Hashmi Controversy: साल 2014 में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 4 के एक एपिसोड के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और कई हस्तियों के बारे में कमेंट की वजह से विवादों में घिरे थे. एक्टर अपने चाचा और फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ शो में आए थे. इमरान ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, क्योंकि उन्होंने रैपिड फायर राउंड के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक' और मल्लिका शेरावत को 'बैड किसर' कहा था.

जब इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को बता दिया था 'प्लास्टिक'

इमरान से पूछा गया कि जब उन्होंने कुछ खास शब्द सुने तो उन्होंने किस एक्टर/एक्ट्रेस का नाम लिया. करण ने कहा 'प्लास्टिक' और इमरान ने जवाब दिया 'ऐश्वर्या', साल 2014 के एक इंटरव्यू में इमरान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "मेरा यह मतलब नहीं था. मैं ऐश्वर्या का बहुत बड़ा फैन हूं. यह शो का फॉर्मेट है. मैं कुछ न कहूं और हैम्पर न जीतूं, ऐसा नहीं हो सकता. मैं उनसे प्यार करता हूं. मैं हमेशा से उनके काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मुझे पता था कि लोग इसे बड़ा मुद्दा बना देंगे... तो क्या हुआ, लोग हमेशा बकवास को बड़ा मुद्दा बना देते हैं." 

इमरान ने यह भी कहा कि करण आपको ये बातें कहने के लिए मजबूर करता है. उन्होंने अपने सबसे खराब ऑनस्क्रीन किस के बारे में भी बात की और कहा, "मर्डर 2 में जैकलीन फर्नांडीज के साथ कई किस थे." रैपिड-फायर राउंड के दौरान इमरान से पूछा गया कि उन्हें मल्लिका शेरावत के बेडरूम में क्या मिला और उन्होंने कहा, "हॉलीवुड में सफलता के लिए एक बेवकूफ की पुस्तिका"

उन्होंने कहा, "अगर उन्हें बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगना पसंद करूंगा." उन्होंने करण से यह भी कहा कि शो के लेटेस्ट सीजन में रैपिड फायर राउंड सबसे उबाऊ था.