Emraan Hashmi and Yami Gautam: फिल्म 'धूम धाम' और 'आर्टिकल 370' के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के लिए पर्दे पर दस्तक देने वाली है. जी हां यह फिल्म भारत के सबसे चर्चित और विवादास्पद फैसलों में से एक शाह बानो मामले पर बेस्ड होगी. इस फिल्म में यामी गौतम के अपोजिट इमरान हाशमी होंगे. फिल्म में एक्टर यामी गौतम के पति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
पर्दे पर दिखेगा तीन तलाक का काला सच
यामी गौतम और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 1985 के शाह बानो बनाम अहमद खान मामले पर बेस्ड है. ऐतिहासिक फैसले की 40वीं वर्षगांठ पर निर्माताओं ने घोषणा की कि इस हाई-ऑक्टेन ड्रामा ने उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. जो लोग नहीं जानते, उनके लिए शाह बानो मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई और मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ लड़ाई में एक अहम भूमिका में थीं. इमरान हाशमी यामी के पति की भूमिका निभाएंगे, जो शाहबानो के पति अहमद खान थे.
शाह बानो केस पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे यामी गौतम और इमरान हाशमी
शाह बानो एक ऐसी बैकग्राउंड से आई थीं, जहां कोई वित्तीय संसाधन नहीं थे और एक ऐसा समाज था जो उनका सपोर्ट नहीं करता था. उन्होंने संगठित धर्म के बहाने होने वाली सभी स्त्री-द्वेषी प्रथाओं के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. दिलचस्प बात यह है कि यह एक मुस्लिम महिला की कहानी है जो अपने पति के खिलाफ आगे आई और लड़ी, जो खुद एक वकील था. वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई और उसके पास न्याय पाने का साहस था.
इस केस की ताकत इतनी थी कि आज भी इसे देश भर के लॉ स्कूलों में पढ़ाया जाता है और इसने सभी धर्मों, जातियों और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक तबकों की कई महिलाओं को उनका हक और सम्मान दिलाने में मदद की है, जब कोई विवाह स्त्री-द्वेषी कानूनों में उलझ जाता है. फिल्म अक्टूबर या नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे लखनऊ और उत्तर प्रदेश में शूट किया गया है. इसका निर्देशन 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फेम सुपर्ण एस वर्मा करेंगे और इसका नेतृत्व मनोज बाजपेयी करेंगे.