menu-icon
India Daily

L2 Empuraan Collection 6: 'एल2: एम्पुरान' में कट लगाए जाने के बाद कलेक्शन में आई गिरावट, जानें मोहनलाल के फिल्म की छठे दिन की कमाई

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को चल रहे विवाद के बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा है. हाल ही में फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें निर्माताओं ने सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने से पहले दो मिनट से अधिक फुटेज हटा दिए हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि नुकसान की भरपाई करने में इन प्रयासों का कोई खास असर नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
L2 Empuraan Box Office Collection 6
Courtesy: social media

L2 Empuraan Box Office Collection 6: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को चल रहे विवाद के बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा है. हाल ही में फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें निर्माताओं ने सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने से पहले दो मिनट से अधिक फुटेज हटा दिए हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि नुकसान की भरपाई करने में इन प्रयासों का कोई खास असर नहीं हुआ है.

'एल2: एम्पुरान' में कट लगाए जाने के बाद कलेक्शन में आई गिरावट

Sacnilk के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे दिन 'एल2: एम्पुरान'की कमाई में गिरावट देखी गई है. मंगलवार को मोहनलाल की फिल्म ने 4.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह टिकट बिक्री में 50% से अधिक की गिरावट को दर्शाता है क्योंकि फिल्म को सलमान खान की ईद रिलीजसिकंदर से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. इस झटके के बावजूद'एल2: एम्पुरान'का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब लगभग 74.79 करोड़ रुपये है.

जानें मोहनलाल के फिल्म की छठे दिन की कमाई

'एल2: एम्पुरान' ने 5वें दिन कई भाषाओं में 11.15 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें मलयालम वर्जन से 10.4 करोड़ रुपये, इसके बाद कन्नड़ से 3 लाख रुपये, तेलुगु से 17 लाख रुपये, तमिल से 35 लाख रुपये और हिंदी से 20 लाख रुपये थे. हालांकि कलेक्शन में 18.32% की गिरावट आई, लेकिन फिल्म त्योहारी हफ्ते में कमाई के मामले में अच्छी रही.

गोधरा दंगों से जुड़े थे हटाए गए सीन

मंगलवार को 'एल2: एम्पुरान' ने अपने मलयालम वर्जन के लिए 49.41% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इस बीच 1 अप्रैल, 2025 को फिल्म ने कई भाषाओं में अलग-अलग ऑक्यूपेंसी दर देखी, जिसमें तेलुगु में 11.52%, तमिल में 16.64% और हिंदी में 8.47% थी. बता दें कि 'एल2: एम्पुरान' में अब कई सीन गायब हैं जो सीधे गोधरा दंगों से जुड़े थे.