Emergency Box Office Collection Day 3: तीन दिन में 10 करोड़ के पार हुई फिल्म 'इमरजेंसी', बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए इतने नोट
कंगना रनौत की लंबे समय से अटकी फिल्म इमरजेंसी आखिरकार पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. Sacnilk.com की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी ने रिलीज के 3 दिनों के अंदर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कंगना ने इस फिल्म को निर्देशित भी किया है.
Emergency Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत की लंबे समय से अटकी फिल्म इमरजेंसी आखिरकार पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. Sacnilk.com की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी ने रिलीज के 3 दिनों के अंदर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कंगना ने इस फिल्म को निर्देशित भी किया है.
10 करोड़ के पार हुई फिल्म 'इमरजेंसी'
ताजा अपडेट में बताया गया है कि इमरजेंसी ने रिलीज के तीसरे दिन 4.35 करोड़ की कमाई की है. यह दूसरे दिन की कमाई से थोड़ा ज़्यादा है, जो 3.6 करोड़ थी. इमरजेंसी की शुरुआत अच्छी रही, जहां फिल्म ने पहले 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया. तीन दिन के अंदर ही फिल्म का कुल कलेक्शन 10.45 करोड़ हो गया है.
बता दें कि फिल्म इमरेजेंसी ने तीन दिनों के अंदर लंबी छलांग ली है. एक्ट्रेस की यह फिल्म उनकी पिछली तीन फिल्मो के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कमा चुकी है. ‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस की पिछली तीन फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. कंगना रनौत की इस फिल्म को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि मंडे टेस्ट में ‘इमरजेंसी’ कितना कलेक्शन कर पाती है.