Emergency Movie Box Office Day 1: कंगना की 'इमरजेंसी' ने पहले दिन कमाए सिर्फ इतने लाख, एक और फिल्म होगी फ्लॉप?

कंगना रनौत की इमरजेंसी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना को फैंस काफी पंसद कर रहे है. हालांकि कुछ लोगों की तरफ फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं इमरजेंसी पहले दिन कितना कमाएंगी.

social media

Emergency Movie Box Office Day 1: कंगना रनौत की इमरजेंसी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना को फैंस काफी पंसद कर रहे है. हालांकि कुछ लोगों की तरफ फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं इमरजेंसी पहले दिन कितना कमाएंगी.

'इमरजेंसी' ने पहले दिन कमाए सिर्फ इतने लाख

कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं जो पर्दे पर किरदार निभाते हैं और कुछ ऐसे एक्टर्स होते हैं जो किरदार को निभाते समय उसमें जान डाल देते हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक कंगना रनौत भी किरदार में जान डाल देने वाली गिनती में आती हैं. 

कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित इस फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. खैर लंबे समय के बाद आखिरकार आज फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है और कई फैंस पहले दिन के शो देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमा हॉल की ओर दौड़ पड़े. 

2-3 करोड़ के बीच पहुंच सकता है आंकड़ा

हालांकि फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें  तो इसकी धीमी शुरुआत हुई है. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 50 लाख के करीब कमाई की है और शाम की कमाई जोड़ ली जाए तो ये आंकड़ा 2-3 करोड़ के बीच पहुंच सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरजेंसी का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है. ओपनिंग डे पर भले ही फिल्म की कमाई में कमी देखी जा रही हो, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म आगे अच्छी-खासी कमाई कर सकती है. 

फिल्म की कमाई के आंकड़ों में हो सकती है फेरबदल

बता दें कि कंगना की फिल्म सिनेमा लवर डे (17 जनवरी) के दिन रिलीज हुई है. एक्ट्रेस ने अपने एक्स पर अनाउंस किया था कि आप इमरजेंसी को 99 रुपये में देख सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इमरजेंसी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अभी ऑफिशियल आंकड़ों को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म की कमाई के आंकड़ों फेरबदल हो सकती है.