menu-icon
India Daily

नहीं थम रही Elvish Yadav की मुश्किलें, चुकाएंगे Chum Darang पर अश्लील कमेंट करने की कीमत

एल्विश यादव पहले भी विवादों में रहे हैं, लेकिन इस बार मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच चुका है. यह देखना बाकी है कि क्या वे इस मामले से बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच पाते हैं या फिर उन पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Elvish Yadav
Courtesy: Social Media

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने बिग बॉस 18 फेम चुम दरंग के खिलाफ नस्लवादी और अपमानजनक कमेंट करने के लिए उन्हें समन भेजा है. आयोग ने एल्विश को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. बता दें की यह विवाद एल्विश यादव के एक पॉडकास्ट से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने चुम दरंग के नाम, जातीयता और उनके फिल्मी करियर को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था. पॉडकास्ट में एल्विश ने गंगूबाई काठियावाड़ी में चुम दरंग के किरदार को लेकर अनुचित मजाक किया, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया.

NCW के एल्विश यादव को भेजा नोटिस

'राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है कि आपने पूर्व मिस अरुणाचल और बिग बॉस प्रतियोगी चुम दरंग के खिलाफ नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणी की है.' पॉडकास्ट के दौरान एल्विश ने कहा था, 'करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि हम किसको पसंद आती हैं भाई, इतना स्वाद किसका खराब होता है! और चुम के तो नाम में ही असलियत है... नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है.' इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एल्विश की जमकर आलोचना की और #ElvishYadavApologize ट्रेंड करने लगा.

चुम दरंग का रिएक्शन

इस विवाद पर चुम दरंग ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'किसी की पहचान और नाम का अपमान करना मजाक नहीं है. यह हास्य और घृणा के बीच की रेखा को धुंधला कर देता है. मेरी जातीयता और मेरी कड़ी मेहनत का मजाक उड़ाया गया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.' उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ नस्लीय भेदभाव का मामला नहीं है, बल्कि यह उनकी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती के साथ उनके काम का भी अपमान है.

विवाद बढ़ने के बाद एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में सफाई दी और कहा कि उन्होंने वीडियो से विवादित हिस्से को हटा दिया है. एल्विश ने दावा किया कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया और उसे बेवजह तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'कई लोग मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिससे किसी की भावनाएं आहत हों.'

रजत दलाल का दावा: 'स्क्रिप्टेड था पूरा मामला'

पॉडकास्ट में शामिल रजत दलाल ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि यह सब स्क्रिप्टेड था. उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बताया, 'जो कुछ भी पॉडकास्ट में कहा गया, वह पहले से तैयार स्क्रिप्ट का हिस्सा था. हमें बताया गया था कि कुछ बातें कहनी हैं ताकि वीडियो को हाइप मिले.'

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. कई लोग एल्विश यादव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि उनके समर्थक कह रहे हैं कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.