Bigg Boss OTT 3: रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' आए दिन कोई न कोई हंगामा होता रहता है लेकिन इस बार तो शो में हिंसा हुई है. अगर आप शो देखते हैं तो आपको पता होगा कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने नियमों का उल्लघन करते हुए इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया है. पहले तो सिर्फ खबरें थी लेकिन अब जियो सिनेमा की तरफ से इसको लेकर एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अरमान मलिक ने विशाल पर हाथ उठाकर हिंसा के रास्ते को अपनाया.
अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं और हर कोई विशाल पांडे का सपोर्ट कर रहा है और अरमान मलिक की आलोचना कर रहे हैं. ये मामला तब शुरू हुआ जब पायल मलिक वीकेंड के वार पर आईं और उन्होंने विशाल पांडे पर इल्जाम लगाए कि वह कृतिका मलिक पर गंदी नजर रखते हैं. इसके बाद Vishal Pandey ने सफाई दी कि उनका वो इरादा नहीं था न ही उन्होंने उस इंटेंशन से बोला. हालांकि, पायल ने फिर भी उनकी बात नहीं मानी और उनको फटकार लगाई. वहीं गौहर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि क्या किसी की पत्नी की तारीफ करना गलत है.
Armaan Malik slapped Vishal Pandey 💀
— Kohlified 🗿 (@ShreeGZunjarrao) July 7, 2024
Who are you Supporting?
♥️ for Vishal Pandey
🔄 for Armaan Malik#ArmaanMalik #VishalPandey #BiggBossOTT3pic.twitter.com/HDTkOzA9Rr
अब आपको बता दें कि जहां बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने विशाल पांडे का सपोर्ट किया और कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था. वहीं मनु पंजाबी ने भी इन्फ्लुएंसर विशाल का ही सपोर्ट किया है. सोशल मीडिया पर Armaan Malik को शो से बाहर निकालने की बात तक कही जा रही हैं. हालांकि, अब यूट्यूबर को इसकी क्या सजा मिलेगी ये तो वक्त ही बताएगा.
फिलहाल शो में काफी गरमा-गर्मी वाला माहौल चल रहा है. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग विशाल पांडे को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं बिग बॉस हाउस में सबने अरमान की तरफ ली.