menu-icon
India Daily

चुम दरांग के खिलाफ भद्दी बातें बोलने के बाद एल्विश यादव ने NCW दफ्तर में जोड़े हाथ! यूट्यूबर ने सरेआम मांगी माफी, देखें वीडियो

पॉपुलर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव को चुम दरांग के बारे में भद्दा कमेंट करने के बाद विवादों का सामना करना पड़ा. NCW के दफ्तर में एल्विश ने हाल ही में माफी मांगी और कहा कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Elvish Yadav NCW
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Elvish Yadav NCW: पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव मिस अरुणाचल और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग के बारे में कथित तौर पर नस्लवादी और अपमानजनक कमेंट करने के बाद एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. मंगलवार को अपनी टिप्पणियों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद वह एनसीडब्ल्यू दिल्ली दफ्तर में पहुंचे. एनसीडब्ल्यू ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांगी.

एल्विश यादव ने NCW दफ्तर में जोड़े हाथ!

उन्होंने कहा 'जैसे जैसे हम जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, उम्र बढ़ती है तो मैच्योरिटी आती है और जो चुम वाला था उसमें बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें मेरा इरादा समझ नहीं आया. मैं इस बात से सहमत हूं कि अगर लोगों को मेरे बयानों से परेशानी हो रही है, तो मैंने जरूर कुछ गलत कहा होगा. इस मामले के संबंध में मैं अंदर गया और माफी मांगी. मेरी किसी के खिलाफ कोई दुश्मनी नहीं है, न ही मैं किसी के खिलाफ कोई गलत भावना रखता हूं. मैंने अपनी माफी सौंप दी है.'

चुम दरांग पर एल्विश का कमेंट

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टें रजत दलाल के साथ पॉडकास्ट के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की. 11 फरवरी साल 2025 को प्रसारित पॉडकास्ट में एल्विश ने चुम दरांग के नाम और उनकी कास्ट का मजाक उड़ाया, उनकी उपस्थिति और पॉपलुर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनकी भूमिका के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं. एल्विश ने कथित तौर पर कहा, "करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना स्वाद कैसा खराब होता है.'

भद्दे कमेंट पर चुम ने किया था रिएक्ट

चुम दरांग ने एल्विश की टिप्पणियों पर तुरंत रिएक्ट किया और इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'किसी की पहचान और नाम का अनादर करना 'मजेदार' नहीं है. अब समय आ गया है कि हम मजाक और नफरत के बीच की रेखा खींचे.'