बिग बॉस ओटीटी 3' को अब तक दो हफ्ते हो चुके हैं. शो में 16 कंटेस्टेंट आए थे लेकिन अब तीन की घर वापसी हो चुकी है. इस लिस्ट में नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलमी दास का नाम शामिल है. हर सीजन में बिग बॉस कुछ नया लाते है, इस सीजन की बात करें तो इसमें एक जासूस (बहारवाला) जो कि रहता तो घरवालों के बीच में है लेकिन उन्हें कानों कान खबर नहीं होती है. यही बाहरवाला कई अहम फैसले भी लेता है.
अगर आने वाले एपिसोड की बात करें तो शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रैपर नैजी और लवकेश कटारिया के बीच काफी गंदी बहस होने वाली है. दोनों का झगड़ा काफी भयानक रूप ले लेता है. दोनों एक दूसरे को काफी कुछ कहते हैं. अब इस बीच बाहर से लवकेश कटारिया के जिगरी दोस्त और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव ने भी नैजी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और उनको लेकर एक ट्विट किया है.
Elvish Yadav ने एक्स पर एक ट्विट शेयर किया है और लिखा- 'गांव का मतलब अगर भैंस चराना होता है तो नेजी भाई आप आओ आपको चारा खिलाते हैं.' अब एल्विश के इस पोस्ट पर जहां कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं नैजी के फैंस ने उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाया है. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर में एल्विश ने Naezy को ऐसा क्यों कहा.
Gaav Ka Matlab Agar Bhains Charaana Hota Hai Toh Naezy Bhai Aap Aao Apko Chaara Khilaate Hai😘
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 4, 2024
प्रोमो में दिखाया गया कि नेजी और लवकेश कटारिया के बीच बहस हो रही होती है तभी लवकेश ने नेजी से कहा, 'तू है कौन, तेरे जैसा बाहर पालता हूं मैं.' वहीं नेजी ने उनसे कहा, 'जितना है उतना ही रह. जाके भैंस चरा, दूध निकाल. एक लाफे में खुल जाएगा.' तो वहीं लवकेश भी उनकी तरफ उनको मारने के लिए आगे आने लगते हैं.