Elvish Yadav: 'मेरे पे हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा..' वैष्णो देवी में पिटने वाली खबर पर एल्विश यादव ने तोड़ी अपनी चुप्पी
Elvish Yadav: अब एल्विश एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और ही मामला है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पहले यूट्यूबर बिग बॉस में आए जिसके बाद लोगों ने उनकी काफी पसंद किया और वह शो के विनर भी बने थे. उनके चर्चा में रहने का कारण था कि वह बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थे उसके बाद भी वह शो को जीते. वहीं बाद में अभिनेता पर सांप की तस्करी करने का आरोप भी था. अब एल्विश एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और ही मामला है.
यूट्यूबर ने लिखी ये बात
एल्विश यादव जो कि अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कोई न कोई तस्वीरें साझा करते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने खुद पर आई खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा- जब तक ऐसी खबरें वाले जिंदा हैं, फेक नैरेटिव चलते रहेंगे। मेरे पे हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा होंगे, कलयुग का अंत आ लेगा। चीयर्स.'
एल्विश यादव ने इस खबर को फेक बताया है और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. एल्विश 20 दिसंबर को प्रोड्यूसर और करीबी दोस्त राघव शर्मा के साथ मंदिर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जो वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ वो उस वक्त है जब एल्विश वहां पहुंचे और एक शख्स ने उनसे फोटो के लिए कहा और उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद उस शख्स ने उनका कॉलर पकड़ लिया.