नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पहले यूट्यूबर बिग बॉस में आए जिसके बाद लोगों ने उनकी काफी पसंद किया और वह शो के विनर भी बने थे. उनके चर्चा में रहने का कारण था कि वह बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थे उसके बाद भी वह शो को जीते. वहीं बाद में अभिनेता पर सांप की तस्करी करने का आरोप भी था. अब एल्विश एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और ही मामला है.
Also Read
दरअसल, एल्विश यादव अभी हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे जहां वह माता रानी के दर्शन करने गए थे. इस दौरान की एल्विश की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस बीच खबर आई कि उनके साथ मंदिर में झड़प हुई, जिस दौरान एल्विश भागते हुए भी दिखाई दिए जिसका वीडियो भी सामने आया था जो कि एल्विश के फैंस के लिए काफी चिंता भरी खबर थी. अब खुद एल्विश यादव ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Jab Tak Aise News Wale Zinda Hai Fake Narrative Chalte Rahenge. महरे पे हाथ ठान आले जिस दिन पैदा होगे कलयुग का अंत आ लेगा। CHEERS https://t.co/V6OCHS7HzU
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 22, 2023
एल्विश यादव जो कि अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कोई न कोई तस्वीरें साझा करते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने खुद पर आई खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा- जब तक ऐसी खबरें वाले जिंदा हैं, फेक नैरेटिव चलते रहेंगे। मेरे पे हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा होंगे, कलयुग का अंत आ लेगा। चीयर्स.'
एल्विश यादव ने इस खबर को फेक बताया है और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. एल्विश 20 दिसंबर को प्रोड्यूसर और करीबी दोस्त राघव शर्मा के साथ मंदिर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जो वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ वो उस वक्त है जब एल्विश वहां पहुंचे और एक शख्स ने उनसे फोटो के लिए कहा और उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद उस शख्स ने उनका कॉलर पकड़ लिया.