Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी जीतकर चर्चा में आने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. एल्विश पर गैर कानूनी रेव पार्टी कराने और जहरीले सांप की तस्करी करने के आरोप हैं. इतना ही नहीं इन पार्टियों में विदेशी लड़कियां बुलाने का मामला भी सामने आया है. पीएफए की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 49 थाना में पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है. इस एफआईआर में एल्विश यादव समेत 5 और लोगों का नाम सामने आया है. वहीं, अब एल्विश यादव ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एल्विश ने खुद पर लगे सारे आरोपों को फेक बताए हैं.
यह भी पढ़ें- रेव पार्टी में फंसे एल्विश यादव, सांप के जहर और विदेशी लड़कियों के इस्तेमाल का लगा आरोप, केस दर्ज
यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश ने साफ-साफ कहा है कि उनका रेव पार्टी, नशा और तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है. एल्विश के अनुसार वो बेकसूर हैं और सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं, एल्विश ने इस वीडियो में यह भी कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो वो सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- अरेस्ट हुईं उर्फी जावेद! बीच सड़क से खींचकर ले गई पुलिस, लिया तगड़ा एक्शन
एल्विश ने इस वीडियो की शुरुआत में कहा, 'मैं सुबह उठा तो देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है. मीडिया में चल रहा है कि एल्विश अरेस्ट हो गए, एल्विश नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-वैसे पकड़े गए. मेरे पर लगे जो भी आरोप हैं, वो बेबुनियाद हैं. सारे आरोप फेक हैं. मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं.' एल्विश का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. महज 10 मिनट में इसे 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. बता दें कि एफआईआर होने के बाद यूट्यूबर का ये पहला रिएक्शन है.
यह भी पढ़ें- बर्थडे पर फीका-सा पोस्ट, पार्टी से भी गायब... ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक तो है?