menu-icon
India Daily

Elvish Yadav: सांप का खेल, एल्विश जाएंगे जेल?..रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर के पिता ने कहा- सबूत कहां हैं…

Elvish Yadav: इस पर एल्विश यादव ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेनदेन नहीं है. एल्विश ने इस पर अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो साझा किया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Elvish Yadav: सांप का खेल, एल्विश जाएंगे जेल?..रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर के पिता ने कहा- सबूत कहां हैं…

नई दिल्ली: एल्विश यादव जो कि इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यूट्यूबर पर गैर कानूनी रेव पार्टी कराने और जहरीले सांप की तस्करी करने के आरोप हैं. इतना ही नहीं इन पार्टियों में विदेशी लड़कियां बुलाने का मामला भी सामने आया है. PFA की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 49 थाना में पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है. इस एफआईआर में एल्विश यादव समेत 5 और लोगों का नाम सामने आया है.

एल्विश यादव के पिता ने कही ये बात

हालांकि, इस पर एल्विश यादव ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेनदेन नहीं है. एल्विश ने इस पर अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो साझा किया है. वहीं अब एल्विश यादव के पिता ने भी इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'इस बारे में तो वही बता सकता है, जिसने इन आरोपों को लगाया है. हमारी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं है और ऐसे मैं सोच भी नहीं सकता हूं. इसके आगे यूट्यूबर के पिता ने कहा कि अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और एल्विश मुंबई में है. उन्होंने कहा कि मेरी अभी उससे बात हुई है और उसका कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची गई है.'

यूट्यूबर ने वीडियो किया साझा

वहीं आपको बता दें कि एल्विश यादव भी इस पर एक वीडियो साझा कर चुके हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उनका रेव पार्टी, नशा और तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है. एल्विश के अनुसार वो बेकसूर हैं और सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं, एल्विश ने इस वीडियो में यह भी कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो वो सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.

एल्विश वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि, 'मैं सुबह उठा तो देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है. मीडिया में चल रहा है कि एल्विश अरेस्ट हो गए, एल्विश नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-वैसे पकड़े गए. मेरे पर लगे जो भी आरोप हैं, वो बेबुनियाद हैं.