menu-icon
India Daily

Elvish Yadav: मनीषा रानी को छोड़ इस लड़की के प्यार में पड़े एल्विश यादव!, कहा- रिश्ता भेज रहा हूं..

Elvish Yadav: वैसे तो यूट्यूबर एल्विश यादव हर चीज अपने दोस्तों के साथ साझा करते हैं लेकिन उन्होंने आजतक अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर किसी को नहीं दिखाई.

auth-image
Edited By: Priya Singh
elvish yadav

हाइलाइट्स

  • एल्विश यादव को पसंद आई निक्की

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव जो कि इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि उन पर लगे सांपों के तस्करी करने का आरोप था. हालांकि, यूट्यूबर ने इस बात से साफ इंकार किया कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है बल्कि उनका नाम फंसाया जा रहा है. हालांकि, इन सब बातों को हटा दें फिर भी इनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है बल्कि लड़कियों में आज भी एल्विश यादव की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. 

एल्विश यादव ने निक्की के बारे में कही ये बात

वैसे तो यूट्यूबर एल्विश यादव हर चीज अपने दोस्तों के साथ साझा करते हैं लेकिन उन्होंने आजतक अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर किसी को नहीं दिखाई. अब इसी बीच हर कोई इनकी लव लाइफ में काफी दिलचस्पी दिखाता है. ऐसे में एल्विश यादव हाल ही में टेम्पटेशन आईसलैंड में दिखाई दिए थे जहां उन्हें निक्की पसंद आई और उन्होंने उनको लेकर अपने दिल की बात भी कही. एल्विश ने कहा कि- निक्की जैसी बंदी से मैं शादी करना चाहूंगा, अगर है कोई ऐसी तो मैं रिश्ता भेज रहा हूं..हालांकि, एल्विश ने ये मजाक के तौर पर बोला.

यूजर्स ने कही ये बात

अब इस पर सब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि निक्की से ही कर लो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा और स्ट्रगल के दिनों की गर्लफ्रेंड का क्या हुआ?, वहीं एक यूजर ने कहा उसने मजाक में बोला है. वहीं एक यूजर ने लिखा हां ताकि तुम उस पर हुकुम चला सको और उसको मारपीट सको. 

आपको बता दें कि एल्विश यादव जो कि बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर बने और सबसे बड़ी बात 16 साल में आजतक कोई भी वाइल्ड कार्ड एंट्री विनर नहीं बना लेकिन एल्विश यादव ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.