बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों काफी चर्चा में है. शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ जा रहा है. शो में 16 लोगों ने एंट्री ली थी जिसमें 6 लोगों की घर से विदाई हो चुकी है. इस बार का वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है क्योंकि इस बार अनिल कपूर के साथ स्टेज पर फैजल शेख और एल्विश यादव दिखाई देने वाले हैं. दोनों अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने के लिए शो में पहुंचे हैं. इस बीच जहां फैजल अदनान शेख को सपोर्ट करने आए हैं वहीं एल्विश यादव लवकेश कटारिया के लिए शो में पहुंचे हैं.
इस बार शो से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं जिसमें अरमान मलिक, अदनान शेख, सना सुल्तान, सना मकबूल, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया और विशाल पांडे का नाम शामिल है.
बिग बॉस ओटीटी 3 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एल्विश यादव और फैजल शेख एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अनिल कपूर ने फैजल से पूछा कि आपको क्या लगता है कि अदनान कैसा खेल रहे हैं जिसमें फैजल ने कहा सर वो मेरा दोस्त है और मैं तो उसको ही सपोर्ट करने आया हूं.
इसके बाद एल्विश यादव अदनान पर टिप्पणी करते है जिसको सुनने के बाद फैजल बोलते हैं कि आपको भी शो को समझने में वक्त लगा था. दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली. वहीं फैजल और एल्विश दोनों ने अपने दोस्तों को उनके गेम के हिसाब से सपोर्ट करने के लिए कहा.
इस बार शो में डबल एविक्शन होने वाला है. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि शो का फिनाले 4 अगस्त को होने वाला है.