menu-icon
India Daily

Naagin 7: ईशा मालवीय बनेंगी एकता कपूर की 'नागिन'? 21 साल की एक्ट्रेस सीरियल में निभाएंगी ये किरदार

दर्शक 'नागिन' सीरियल के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. एकता कपूर ने हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने 'नागिन 7' पर काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में शो को लेकर नई अपडेट सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि ईशा मालवीय नई नागिन बनती हुई नजर आने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Naagin 7
Courtesy: social media

Naagin 7: नागिन हमेशा से सबसे पसंदीदा सीरियल में से एक रहा है. शो का पहला सीजन साल 2015 में आया था जिसमें मौनी रॉय मुख्य अभिनेत्री थीं. यह एक बड़ी हिट थी और टीआरपी शानदार थी. इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और मौनी को शो में उनके अभिनय के लिए सराहना मिली.

ईशा मालवीय बनेंगी एकता कपूर की 'नागिन'?

दूसरा सीजन भी मौनी की मुख्य भूमिका के साथ आया और यह एक बड़ा हिट था. बाद में हमने निया शर्मा, सुरभि ज्योति, जैस्मीन भसीन, हिना खान, अदा खान, अनीता हसनंदानी, तेजस्वी प्रकाश, सुरभि चांदना जैसी अभिनेत्रियों को नागिन के रूप में शो में शामिल होते देखा.

उन सभी ने शानदार काम किया है. शो का आखिरी सीजन 2020 में आया था और इसके खत्म होने के बाद से ही लोग नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. एकता कपूर ने इस सीरीज से ब्रेक ले लिया था और हाल ही में नागिन 7 की घोषणा कर सभी की इच्छा पूरी कर दी है. 

कौन है टीवी की नई नागिन?

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि नागिन 7 पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने शो के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की और न ही मुख्य अभिनेत्री का नाम बताया. इसके बाद से ही शो की नई लीड कौन होगी, इसे लेकर कई कहानियां सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले कहा जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं. लेकिन अब न्यूज 18 शोशा की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि बिग बॉस 17 की प्रतियोगी ईशा मालविया नागिन 7 के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं. 

'नागिन 7' के मेल लीड का नहीं हुआ खुलासा

पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "ईशा अपने पिछले शो में पहले ही अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं और हमारा मानना ​​है कि उनमें नागिन फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है." अब हम यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि नागिन 7 का मेल लीड कौन हो सकता है.