menu-icon
India Daily

Aashram 3 Part 2 Teaser: बाबा निराला को देखने के लिए फैंस का इंतजार खत्म, सामने आया 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर

आश्रम 3 पार्ट 2 जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले सीरीज की पहली झलक दिखाते हुए मेकर्स ने आश्रम 3 पार्ट 2 का टीजर रिलीज कर दिया है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aashram 3 Part 2 Teaser
Courtesy: social media

Aashram 3 Part 2 Teaser: बॉबी देओल को बाबा निराला के किरदार में दोबारा देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली दर्शकों का ये इंतजार इसी साल खत्म होने जा रहा है. क्योंकि आश्रम 3 पार्ट 2 जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले सीरीज की पहली झलक दिखाते हुए मेकर्स ने आश्रम 3 पार्ट 2 का टीजर रिलीज कर दिया है. 

बाबा निराला को देखने के लिए फैंस का इंतजार खत्म

टीजर देखकर लगता है कि पम्मी बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए तैयार है. एक बदनाम आश्रम अपने धमाकेदार तीसरे सीज़न के दूसरे पार्ट के साथ अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर लौटने के लिए तैयार है. अब तक इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं जिसने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. बता दें कि आश्रम 3 पार्ट 2' को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. 'आश्रम 3 पार्ट 2' में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी नजर आने वाले हैं. 

बाबा निराला के रूप में अपने किरदार पर बात करते हुए, बॉबी देओल ने खुलासा किया, “बाबा निराला की यात्रा अविश्वसनीय रही है और पिछले कुछ वर्षों में इस फ्रेंचाइजी को जितना प्यार मिला है, वह अभिभूत करने वाला है.. इस किरदार की तीव्रता, प्रशंसकों का प्यार और इस कहानी की ताकत इसे किसी अन्य से अलग अनुभव बनाती है. मैं अगले अध्याय को देखने के लिए दर्शकों का इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि यह बाबा निराला की दुनिया की गहराई से पड़ताल करता है. इस बार, दांव न केवल ऊंचे हैं बल्कि नाटक अधिक साहसिक है और रहस्य और भी गहरे हैं.''

बाबा निराला से पम्मी लेगी हर जुल्म का हिसाब

टीजर की शुरूआत बाबा निराला के भक्तों की भीड़ से होती है. इसके बाद पम्मी को दुल्हन बनते दिखाया जाता है. उसकी भाभी बबीता ही उसे दुल्हन बनाती दिखती है. वहीं दूसरी तरफ पम्मी और भोपा के बीच अलग केमिस्ट्री देखने को मिलती है जो कहीं ना कहीं पम्मी की ही कोई चाल लग रही है. जुल्म और बदले की कहानी को दिखाते इस टीजर ने दर्शकों में एक्साइटमेंट भर दी है. इस पार्ट में पम्मी ही बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेती हुई नजर आने वाली है.